प्रतिनिधि, खगडि़या राज्य स्तर पर जदयू में मची घमासान पर खगडि़या में भी गुरुवार की देर रात से ही चर्चा होती रही. सीएम जीतन राम मांझी शुक्रवार को सौ बेड भवन का उद्घाटन करने खगडि़या आयेंगे अथवा नहीं. इस पर चर्चा होने लगी. यह चर्चा शुक्रवार को भी उनके आने की घोषणा से पहले होती रही. जिला प्रशासन के कुछ पदाधिकारी, राजनीतिक दल व आम लोग यह जानने के लिए उत्सुक थे कि राज्य स्तर पर हो रहे उठा पटक के बीच क्या सीएम सदर अस्पताल का उद्घाटन करने आयेंगे या नहीं. इस प्रकार की स्थिति देख अधिकारियों को भी इस बात की चिंता सता रही थी कि सीएम का दौरा स्थगित होने से सारी तैयारी ही अधूरी रह जायेगी. जिला मुख्यालय के साथ -साथ गांव में भी सीएम के आगमन को लेकर चर्चा होती रही. 11 बजे हुई स्थिति स्पष्ट सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम राज्य स्तरीय टीम विभिन्न पार्टियों के नेता सहित स्थानीय लोग कार्यक्रम स्थल पर सुबह 10 बजे से ही पहुंचने लगे थे, लेकिन सब यह जानने को उत्सुक थे कि सीएम आयेंगे या नहीं, लेकिन 11 बजे राज्य स्तर से यह मैसेज आया कि सीएम पटना से निकल गये हैं. यानी वे खगडि़या सदर अस्पताल के उद्घाटन में आयेंगे. दो घंटे विलंब से आये सीएम शुक्रवार को सीएम श्री मांझी के खगडि़या पहुंचने का समय 10.40 निर्धारित था, लेकिन करीब दो घंटे विलंब से सीएम खगडि़या पहुंचे. जानकारी के मुताबिक 20 मिनट विलंब से वे पटना से ही रवाना हुए. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले वे जमुई गये फिर करीब दोपहर 12.47 के आस पास खगडि़या सदर अस्पताल पहुंचे.
BREAKING NEWS
सीएम के आगमन से पूर्व होती रही चर्चा
प्रतिनिधि, खगडि़या राज्य स्तर पर जदयू में मची घमासान पर खगडि़या में भी गुरुवार की देर रात से ही चर्चा होती रही. सीएम जीतन राम मांझी शुक्रवार को सौ बेड भवन का उद्घाटन करने खगडि़या आयेंगे अथवा नहीं. इस पर चर्चा होने लगी. यह चर्चा शुक्रवार को भी उनके आने की घोषणा से पहले होती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement