मानसी. स्थानीय जंक्शन पर अपराध नियंत्रण और शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर सोमवार को तलाशी अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष रंजन प्रसाद ने किया. तलाशी के दौरान पुलिस को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लावारिस हालत में एक बैग और एक झोला मिला. बैग के अंदर से 750 एमएल के 12 बोतल व 375 एमएल के 16 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त अंग्रेजी शराब बरामद कर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. छापेमारी अभियान में एसआइ सोहन साह, सिपाही मोहम्मद अब्दुल खांन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है