खगड़िया. भ्रष्टाचार मामले को लेकर सरकार सख्त है. काम के नाम पर रिश्वत लेने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. निगरानी टीम द्वारा लगातार भ्रष्ट पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार को डीएम कार्यालय के पीछे से एलएईओ के लेखा अधिकारी शिशिर राय को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार है. गिरफ्तारी के अधिकारी व कर्मियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. बीते 13 वर्ष में जिले से पुलिस पदाधिकारी, कर्मी,चौकीदार व अधिकारी को निगरानी गिरफ्तार कर चुके हैं. रिश्वत लेने के मामले में लगभग दो दर्जन पदाधिकारी, कर्मी, चौकीदार व अन्य अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं.
केस स्टडी-01
बीते 3 जुलाई 2025 को विशेष निगरानी इकाई ने खगड़िया में मजदूर के पद पर बहाली के लिए एक पीड़ित से 75 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.
केस स्टडी-02
बीते 5 अगस्त 2025 को नगर थाना में पदस्थापित एसआई सीमा कुमारी व चौकीदार वीरू पासवान को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.
केस स्टडी-03बीते 7 अप्रैल 2021 गोगरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एससी सुमन और सदर अस्पताल के प्रधान लिपिक राजेन्द्र सिन्हा को निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. केस स्टडी-04
बीते 11 अक्टूबर 2018 को टैक्स कमिश्नर शशिकांत को एक लाख रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया था.केस स्टडी-05
बीते 6 अक्टूबर 2018 को घूस की राशि के साथ निगरानी के हत्थे अलौली थाना क्षेत्र के भिखारीघाट पंचायत के आवास सहायक अरुण ठाकुर को शहर के पटेल चौक से गिरफ्तार किया था.केस स्टडी-06
बीते 19 नवम्बर 2017 को राजस्व कर्मचारी सुधीर सिंह व मुंशी रणविजय कुमार को चित्रगुप्त नगर स्थित आवास से निगरानी विभाग की टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.केस स्टडी-07
बीते 30 जून 2016 को बेलदौर प्रखंड के अंचल प्रभारी सीआई उपेंद्र ठाकुर घूस लेते किराए के आवास से निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया था.केस स्टडी-08
बीते 26 अप्रैल 2016 को अलौली प्रखंड के बीइओ विजय पासवान को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. केस स्टडी-09बीते 01 जुलाई 2016 को अलौली थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष हरेराम शाह को निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.
—–केस स्टडी-10
बीते 22 जुलाई 2016 को अलौली अंचल के रौन एवं भिखारी घाट पंचायत में पदस्थापित राजस्व कर्मी कैलाश रजक को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. एक किसान से राजस्व कर्मी दस हजार रुपये ले रहे थे.केस स्टडी-11 वर्ष 2013 में सहकारिता विभाग के प्रबंधक को रिश्वत लेते निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था. जिसको लेकर चर्चा हो रही थी.
केस स्टडी-12बीते 21 मई 2014 को अलौली थाना के एसआई इम्तियाज झंकार को निगरानी की टीम ने 15 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था.
केस स्टडी-13बीते 31 जुलाई 2014 को भी चौथम प्रखंड के बीईओ शंभूनाथ केसरी को रिश्वत लेने के आरोप में निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया था.
केस स्टडी-14बीते 28 फरवरी 2024 को चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के गौशाला रोड स्थित किराये के मकान से एजीएम शाहिद रजा को एक मिलर से 1.05 लाख रुपये रिश्वत लेते निगरानी टीम ने दबोचा था.
केस स्टडी-15बीते 2025 में मानसी मानसी थाना के दारोगा रौशन कुमार को 12 हजार रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया था. थाना परिसर में 12 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ निगरानी गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

