चौथम. पुलिस ने शनिवार को पुलिस पर हमला मामले में 14 आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार मंडल ने बताया की पुलिस पर हमला करने मामले में कांड संख्या 303/24 के आरोपित मालपा निवासी पार्वती देवी, मंजू देवी, संजुला देवी, रामरती देवी, पावो देवी, घूरनी देवी, सुमा देवी, पार्वती देवी, धनपत सदा, लाल बहादुर सदा, रामविलास सदा, गंडोरी सदा, अर्जुन सदा सहित राजकुमार सदा को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. उन्होंने बताया की बीते वर्ष 11 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी की मालपा में एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर मारपीट किया जा रहा है. जहां पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा हमला कर कई पुलिसकर्मी को घायल कर पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जहां तत्कालीन थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह द्वारा पुलिस पर हमला के आरोप में 34 नामजद व करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसके गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है