खगड़िया : जदयू संगठन के गांव स्तर पर विस्तार को लेकर सोमवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू विधान पार्षद सह जदयू जिलाध्यक्ष सोने लाल मेहता ने की. बैठक में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिये संहौली पंचायत में सभी बूथों पर नये बूथ अध्यक्ष व सचिव मनोनीत किया गया.
Advertisement
जदयू अध्यक्ष व सचिव किये गये मनोनीत
खगड़िया : जदयू संगठन के गांव स्तर पर विस्तार को लेकर सोमवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू विधान पार्षद सह जदयू जिलाध्यक्ष सोने लाल मेहता ने की. बैठक में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिये संहौली पंचायत में सभी बूथों पर नये बूथ अध्यक्ष व सचिव मनोनीत […]
जिसमें सन्हौली पंचायत के बूथ संख्या 66 पर रूपेश कुमार, 67 पर पप्पू कुमार, 68 पर विजय कुमार, 71 पर सरोज साहनी, 72 पर कृष्ण मोहन सिंह, 70 पर कुंदन तांती, 73 पर अविनाश कुमार झा, 75 पर नंदू साह, 76 पर राम लखन साह, 77 पर सुरेंद्र चौधरी,78 पर राजू कुमार सिन्हा, 74 पर जितेंद्र राम को अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
वही पंचायत सचिव के रूप में बूथ संख्या 66 पर मंटून कुमार, 67 पर अजीत कुमार, 68 पर संजीव कुमार ,71 पर अरुण कुमार, 72 पर दिवाकर कुमार, 70 पर कृष्णा तांती, 73 पर मनोज कुमार सिंह, 75 पर रंजन साहनी, 76 पर सतीश मालाकार, 77 पर गणेश कुमार, 78 पर संजय कुमार, 74 पर नंदन राम को मनोनीत किया गया. बैठक में नये पदाधिकारियों का स्वागत किया गया है.
एवं नयी जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई दी गयी. जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता ने बताया कि राज्य के सभी गांवों में जदयू का विस्तार करने का निर्णय लिया गया. साथ ही पंचायत स्तर पर जदयू की कमेटी भी गठित करने और कार्यालय खोलने का भी फैसला हुआ. उन्होने कहा कि संगठन को ग्रामीण स्तर पर मजबूत करना है. जिसके लिये सभी कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर सदस्यता अभियान चलाना होगा.
वही हर गांव हर व्यक्ति तक सरकार द्वारा किये गए कार्यो के विषय मे जानकारी दी जाएगी. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, जदयू नेता दीपक कुमार सिन्हा ,शंभू झा ,कृष्ण मोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ,सुबोध यादव ,जितेंद्र पटेल, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement