7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा-खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड के स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाओं के लिए हुई आवाज बुलंद

खगड़िया : स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने समस्तीपुर, खगड़िया-सहरसा रेलखंड पर स्थित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर पत्र लिखा है. महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल को भेजे पत्र में खगड़िया लोकसभा सांसद ने इमली सहित पांच रेलवे स्टेशनों को सुविधाओं से लैस करने को कहा है. उन्होंने हसनपुर, इमली, […]

खगड़िया : स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने समस्तीपुर, खगड़िया-सहरसा रेलखंड पर स्थित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर पत्र लिखा है. महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल को भेजे पत्र में खगड़िया लोकसभा सांसद ने इमली सहित पांच रेलवे स्टेशनों को सुविधाओं से लैस करने को कहा है.

उन्होंने हसनपुर, इमली, कोपरिया एवं धमारा रेलवे स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है. इन सभी स्टेशनों पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सांसद ने प्लेटफाॅर्म को ऊंचीकरण करने, यात्रियों के लिए शेड का निर्माण व विस्तार करने, फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराने, सुलभ शौचालय का निर्माण, चहारदिवारी का निर्माण सहित इन स्टेशनों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल हाजीपुर से कहा है.
वर्तमान में यात्रियों को कई परेशानी
इन सभी स्टेशनों के साथ-साथ इन रेलखंड स्थित ओलापुर, पहरजा हॉल्ट व सीमावर्ती जिले के रेल स्टेशनों व हॉल्टों पर यात्रियों को काफी परेशानियां होती है.
खासकर महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चों काफी फजीहत झेलनी होती है. वैसे तो सभी स्टेशनों व हॉल्टों पर शौचालय उपलब्ध है लेकिन यहां गंदगी व शौचालयों में ताले लगे रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्हें शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है.
शेड के अभाव में झुलस रहे यात्री
इन सभी स्टेशनों का शेड का भी अभाव है जिस कारण धूप की गर्मी व बरसात के पानी से बचने के लिए आस-पास के पेड़ का सहारा लेना पड़ता है. बैठने की पर्याप्त जगह नहीं रहने के कारण यात्रियों को खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है. इन स्टेशनों व हॉल्ट के प्लेटफाॅर्म ऊंचा नहीं है. ट्रेन पर उतरने-चढ़ने में आये दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी होती रहती है. इसके सबसे अधिक शिकार छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे महिलाओं व बुजुर्गों को होना पड़ रहा है.
देर शाम इन स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों को रोशनी की किल्लत से भी जूझना पड़ता है. क्योंकि इन स्टेशनों पर रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. फुट ओवर ब्रिज नहीं रहने के कारण इन यात्रियों को एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म तक जाने के लिये रेल पटरियों के बीच से गुजरना पड़ता है. उल्लेखनीय है कुछ वर्ष धमारा रेल स्टेशनों पर भी इसी कारण से घटी थी.
किसानों को भी हो रही समस्या
किसानों को हो रही समस्या से भी सांसद ने महाप्रबंधक,प्रबंधक को अवगत कराया है. सांसद ने महाप्रबंधक एवं प्रबंधक सहित रेल विभाग से जुड़े उच्चाधिकारियों को अपने पत्र के माध्यम से लिखे पत्र में कहा कि इमली स्टेशन के पूर्वी एवं पहरजा हॉल्ट के पश्चिमी रेल ढाला को बंद कर दिया गया है. ढाला बंद होने के कारण किसानों को काफी परेशानी होने की बाते कही गयी है.
कहते हैं रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक
पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाषचन्द्र जोशी के नेतृत्व में उपर्युक्त तमाम मुद्दों पर लंबे अरसे से संघर्ष करती आयी है. उनके पहल पर सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने रेल के आला अधिकारियों सहित रेल राज्य मंत्री को भी अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया है.
एवं शीघ्र ही निदान की मांग की है. सांसद के इस पहल पर संघर्ष समिति से जुड़े अब्दुल गनी, बिंदालाल पासवान, देवनारायण पासवान, मांगीलाल शर्मा,अभिषेक शर्मा आदि ने सांसद को मजबूत पहल के लिये बधाई दी. श्री जोशी ने सहरसा से भागलपुर के बीच अविलंब सुबह एवं शाम एक-एक जोड़ी ट्रेन अप एवं डाउन में चलाने की मांग की है.
नि:शक्त टिकट काउंटर पर पैर वाले का कब्जा
मानसी. करोड़ों का राजस्व देने वाले मानसी रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं में कटौती से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. पीने के पानी से लेकर शौचालय तक की परेशानी से दो-चार होकर रेलवे में यात्रियों का सुहाना सफर कट रहा है. हजारों यात्रियों के लिये एक शीतल पेय जल काउंटर… टिकट काउंटर पर मारामारी करते यात्री ऐसी कई समस्या हैं जो रेल यात्रा को दुखदायी बना रहा है.
सब कुछ जानते हुए भी रेल प्रशासन अनजान है. लिहाजा रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. रेलवे जंक्शन के टिकट काउंटर पर बुधवार को अलग नजारा दिखने को मिला. टिकट काउंटर पर सैकड़ों यात्रियों की भीड़ मारामारी पर उतारू थी.
हो-हल्ला के बीच नि:शक्त की सुविधा के लिये बनाये गये टिकट काउंटर पर पैर वाले लोगों ने कब्जा जमा लिया था. लंबी कतार में रहने के कारण ट्रेन छूट न जाय इस के लिए वे टिकट के लिए जद्दोजहद करते देखे जा रहे थे. वहीं, दूसरी ओर विकलांग, महिलाएं व वरिष्ठ नागरिक के टिकट काउंटर पर भी युवाओं ने अपना कब्जा जमा रखा था.
रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाषचंद्र जोशी ने बताया कि अगर जमालपुर से खगड़िया के बीच दो जोड़ी ट्रेन का परिचालन कर दिया जाता तो हद तक इस भीषण समस्या से यात्रियों का निजात मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन को टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ से बचने की अविलंब व्यवस्था करना चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें