14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक गायक की पिटाई मामले में प्राथमिकी दर्ज

खगड़िया : गंगौर थानाक्षेत्र के गंगौर गांव में लोक गायक की हुई पिटाई करने सहित कुर्सी में हाथ-पैर बांध कर बाल मुड़वाने के मामले में आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक एसपी मीनू कुमारी के आदेश के बाद लोक गायक के इस इस अमानीय घटना में शामिल लोगों के […]

खगड़िया : गंगौर थानाक्षेत्र के गंगौर गांव में लोक गायक की हुई पिटाई करने सहित कुर्सी में हाथ-पैर बांध कर बाल मुड़वाने के मामले में आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक एसपी मीनू कुमारी के आदेश के बाद लोक गायक के इस इस अमानीय घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज गयी है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को उक्त लोक गायक के द्वारा गांव के ही सातवीं कक्षा छात्रा को लव लेटर दिया था.

इस बात की जानकारी छात्रा ने अपने मामा/नाना को दे दिया. जिसके बाद परिजन व स्थानीय लोगों ने लोक गायक की न सिर्फ पिटाई कर दी, बल्कि कुर्सी में इनका हाथ-पैर रस्सी से बांध कर इनके सर का बाल भी मुड़वा दिया. तब सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने लोक गायक को आक्रोशित लोगों के चंगुल से मुक्त कराया था. इस पूरे मामले की वीडियो वायरल हुआ.
एसपी तक मामले की जानकारी के पहुंचने के बाद उन्होंने जांच के आदेश दिये थे. बताया जाता है कि पीड़ित (लोक गायक)की शिकायत पर अभद्र व्यवहार करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. वहीं नाबालिग छात्रा को लव लेटर देने के मामले में लोक गायक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गंगौर ओपी अध्यक्ष परिन्दर कुमार ने दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने की बातें कही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें