खगड़िया : शहीद के अब्बा मो बकरूद्धीन ने कहा वतन के लिए और बेटों को कुर्बान कर दूंगा. अपने जवान बेटे के अचानक बिछड़ने से 70 वर्षीय मो बकरूद्धीन भले मर्माहत हैं लेकिन देश की रक्षा और पकिस्तान को सबक सिखाने के लिए वे अपने और भी बेटे को कुर्बान करने को तैयार हैं.
Advertisement
देश की रक्षा खातिर और बेटों को भी कर देंगे कुर्बान
खगड़िया : शहीद के अब्बा मो बकरूद्धीन ने कहा वतन के लिए और बेटों को कुर्बान कर दूंगा. अपने जवान बेटे के अचानक बिछड़ने से 70 वर्षीय मो बकरूद्धीन भले मर्माहत हैं लेकिन देश की रक्षा और पकिस्तान को सबक सिखाने के लिए वे अपने और भी बेटे को कुर्बान करने को तैयार हैं. उन्होंने […]
उन्होंने कहा की यदि सरकार बुलाएगी तो हमारा सभी बेटा वतन की रखवाली के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार है. शहीद मो जावेद को पूरे राजकीय सम्मान के साथ स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया. इस दौरान शहीद की अंतिम यात्रा में लोगों का सैलाब उमड़ पडा.
कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद हुए जांबाज साथी मो जावेद की शहादत पर गौरवान्वित महसूस कर रहे स्थानीय युवाओं में देशभक्ति का जज्बा देखते ही बन रहा था. यहां नौजवानों के जज्बे को देखकर ऐसा लगा कि अगर इन्हें मौका दे दिया जाए तो ये चंद दिनों में वतन के दुश्मनों को उनकी औकात बता देंगे. हर नौजवान वतन के लिए अपनी कुर्बानी देने को तैयार दिखे.
जब मीडिया वालों ने इन नौजवानों की देशभक्ति व देश के लिए कुछ कर गुजरने के जज्बे का कद्र करते हुए उनसे जब बात की तो उनकी मनोभावना कुछ इस तरह सामने आयी.
शहादत का लेंगे बदला : शहीद जावेद के साथी आर्मी जवान मुंगेर निवासी मोहम्मद इरफ़ान और बेतिया निवासी मो. मंजूर भी बुधवार को जावेद के पैतृक निवास स्थान माड़र दक्षिणी पंचायत पहुंचे. उन्होंने कहा कि एक आर्मी और देश के नागरिक होने के नाते मेरा भी खून खौलता है.
भारत के वीर जवानों के खून के एक-एक बूंद का बदला लिया जायेगा.उन्होंने कहा कि इस हमले को हम नहीं भूलेंगे और इसका बदला पाकिस्तान से लेकर रहेंगे. मो. इरफ़ान और मो. मंजूर ने कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार पाकिस्तानी आर्मी को सबक सिखाया जायेगा. इस दुख की घड़ी में शहीद जवान के परिवारवालों के साथ हम सब खड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement