खगड़िया. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड वार्ड संख्या 34 में अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. अवर निरीक्षक मद्यनिषेध राजेश कुमार सिन्हा, सहायक अवर निरीक्षक बबलू पासवान द्वारा सशस्त्र बल के सहयोग से 129 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया. बताया जाता है कि आवास बोर्ड रांकों निवासी दयानंद चौधरी के पुत्र रणधीर यादव उर्फ रणधीर कुमार को शराब कारोबार मामले में गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि अवैध विदेशी शराब की 129 लीटर जब्त किया गया है. छापेमारी में सहायक अवर निरीक्षक रंजना कुमारी, सिपाही ब्यूटी शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है