10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी ने बढ़ाई चाक की रफ्तार, सुराही की बढ़ी मांग

गोगरी : कुछ माह से धीमी पड़ चुकी कुम्हार की चाक प्रचंड गर्मी के कारण पुन: अपना रफ्तार पकड़ लिया है. सोमवार को भी जिले का तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. मंगलवार को 41 डिग्री सेल्सियस होने का पूर्वानुमान है. भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए संपन्न लोग तो फ्रिज का प्रयोग […]

गोगरी : कुछ माह से धीमी पड़ चुकी कुम्हार की चाक प्रचंड गर्मी के कारण पुन: अपना रफ्तार पकड़ लिया है. सोमवार को भी जिले का तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. मंगलवार को 41 डिग्री सेल्सियस होने का पूर्वानुमान है. भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए संपन्न लोग तो फ्रिज का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन सामान्य एवं गरीब तबके के लोगों की कमी को सुराही पूरा कर रहा है.

यही वजह है कि इस मौसम में सुराही तथा मिट्टी के घड़े की मांग काफी बढ़ गयी है. परिणाम स्वरूप कुम्हार इसके निर्माण में व्यस्त हो गये हैं. भले ही यह गर्मी आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया हो लेकिन मिट्टी के बरतन बनाने के कार्य से जुड़े लोगों के लिए यह काफी लाभदायक साबित हो रहा है.
बढ़ी गर्मी के कारण इस देशी फ्रिज की मांग काफी बढ़ गयी है, जिसके कारण इसकी कीमतें भी पहले से बढ़ी हुई है. पिछले वर्ष जिस घड़े तथा सुराही की कीमत 80 रुपये थी उसकी कीमत इस वर्ष एक सौ रुपये हो गयी है. वहीं 60 रुपये में बिकने वाले 80 रुपये में बिक रहे हैं.
मिट्टी के बरतन की दुकान लगाने वाले कंचन केशरी, राजू पंडित ने बताया कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है बरतन की मांग भी बढ़ रही है. खासकर घड़े और सुराही की मांग ज्यादा है. इसी तरह बरतन बनाने के कार्य में लगी सीता देवी तथा उमेश पंडित ने भी कहा कि गर्मी तो है लेकिन हमलोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें