खगड़िया : तीसरे चरण चरण के लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही गुरुवार से 25 खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में नामांकन शुरु हो गया. नामांकन के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन का परचा नहीं भरा.
Advertisement
पहले दिन दो एनआर कटे, किसी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन
खगड़िया : तीसरे चरण चरण के लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही गुरुवार से 25 खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में नामांकन शुरु हो गया. नामांकन के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन का परचा नहीं भरा. नामांकन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीडीसी राम निरंजन सिंह ने दो प्रत्याशी द्वारा नामांकन […]
नामांकन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीडीसी राम निरंजन सिंह ने दो प्रत्याशी द्वारा नामांकन के लिये एनआर कटाये जाने की जानकारी देते हुए बताया कि सिमरी बख्तियारपुर के सरोज गांव के बंदन कुमार सिंह तथा भदास के शोभा देवी ने नामांकन के परचे दाखिल करने के रसीद कटाया है.
डीएम अनिरुद्व कुमार ने नामांकन सहित जिले में चल रहे चुनाव तैयारी के बारे में बताया कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की जानकारी के लिये समाहरणालय में हेल्प डेस्क बनाया गया है. यहां पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है,जो नामांकन कर रहे प्रत्याशियों नामांकन से जुड़ी जानकारी देंगे.
डीएम ने कहा कि नामांकन 11 बजे से 3 बजे तक भरे जाएंगे. नामांकन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है. नाम निर्देशन की संवीक्षा 5 अप्रैल को एवं 8 अप्रैल तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. डीएम ने बताया नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
निर्वाचन आयोग द्वारा 25-खगड़िया लोकसभा स्थित सभी छ्ह विधानसभा क्षेत्र के लिये नियुक्त किये गए दो प्रेक्षक यहां पहुंच चुके हैं.बताया कि 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ जिले में कई दिनों से तैयारी चल रही है.
यह तभी संभव होगा,जब मतदाता मतदान के प्रति जागरुक होंगे,और वोट डालने मतदान केन्द्र तक पहुंचेंगे.डीएम कहा कि मतदातओं को जागरुक करने के लिये कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं.पानी के जार व गैस सिलेंडर पर मतदाता जागरुकता से जुड़े परची चिपकाए जा रहे हैं.
निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में होंगे चुनाव: एसपी
प्रेस वार्ता में एसपी मीनू कुमारी ने कहा कि स्वतंत्र,निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराया जायेगा. एसपी ने कहा कि मतदाताओं डराने, धमकाने सहित प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
मतदाताओं के लिये मतदान केन्द्र से लेकर उनके घर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं,ताकि भयमुक्त माहौल में वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. एसपी ने 150 भेद्य मतदान केंद्रों को चिह्नित कर वहां सुरक्षा की व्यवस्था दुरुस्त किये जाने बात कही. एसपी ने बताया कि हाल के दिनों चलाये गये छापेमारी अभियान के तहत सात हजार 49 लीटर विदेशी शराब जब्त किये गये हैं.
हजारों लीटर देशी शराब नष्ट किये गए हैं. 25 हथियार एवं 90 गोली बरामद हुए हैं. पांच हजार से अधिक लोगों के खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई हुई है. एसपी ने 1771 से बांड भरवाने एवं 78 लोगों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गयी है. उन्होंने 14 लोगों के विरुद्व आदर्श आचार संहिता के उल्लंधन के मामले दर्ज किये जाने की जानकारी भी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement