23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज कल्याण व निर्माण के लिए सतसंग आवश्यक : योगानंदजी

पसराहा : परबत्ता प्रखंड़ के देवरी पंचायत अररिया गांव में एक दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. महर्षि सत्संग संतमत आश्रम के लिए शशिधर यादव ने दो कट्ठा जमीन दान के रूप दिये थे. ग्रामीणों के द्वारा शशिधर यादव द्वारा दिये गये जमीन पर सत्संग भवन निर्माण कराया गया. इस सत्संग आश्रम के निर्माण […]

पसराहा : परबत्ता प्रखंड़ के देवरी पंचायत अररिया गांव में एक दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. महर्षि सत्संग संतमत आश्रम के लिए शशिधर यादव ने दो कट्ठा जमीन दान के रूप दिये थे. ग्रामीणों के द्वारा शशिधर यादव द्वारा दिये गये जमीन पर सत्संग भवन निर्माण कराया गया.
इस सत्संग आश्रम के निर्माण होने पर तपेश्वर बाबा ने सोमवार को एक दिवसीय संतमंत सत्संग का आयोजन किया. नवनिर्मित सत्संग भवन का उद्घाटन भागलपुर कुप्पा घाट से आये संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के विरक्त तपोनिष्ट शिष्य पूज्यवाद आचार्य स्वामी योगानंद जी महाराज ने किया.
उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सतसंग मानव जीवन के लिए अावश्यक है. भारतीय सभ्यता संस्कृति में संतों की बड़ी भूमिका रही है एवं समाज कल्याण एवं निर्माण के लिए सतसंग का होना बहुत जरूरी है.
वहीं सदगुरू सत्संग में प्रवचन देते हुए कहा कि यदि कर्तव्य और अज्ञानता का ज्ञान हासिल करना है तो परमात्मा का दर्शन करना चाहते है तो सतसंग और महापुरुष मानस जाप मानस ध्यान का दृष्टियोग करना आवश्यक है. सतसंग में पधारे धर्म स्वरूप जी महाराज ने अपने बाणी से समाज के कल्याण में सतसंग की महत्व की जानकारी दिये. सतसंग में दर्जनों संतों ने सतसंग की महिमा के बारे में प्रकाश डाला. पंडाल में हजारों, श्रद्धालु सतसंग श्रवण करने के लिए उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें