खगड़िया : 25 मार्च से लोकसभा चुनाव में लगाये गये छह हजार से अधिक चुनाव पदाधिकारी व कर्मियों का प्रशिक्षण आरंभ होगा. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीएसओ आदित्य कुमार पियूष ने बताया कि प्रशिक्षण के तिथि व समय सारणी तैयार कर ली गयी है. 25 मार्च से 30 मार्च तक प्रथम चरण का प्रशिक्षण तथा 1 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
Advertisement
25 मार्च से 20 मई तक तीन चरणों में मिलेगा प्रशिक्षण
खगड़िया : 25 मार्च से लोकसभा चुनाव में लगाये गये छह हजार से अधिक चुनाव पदाधिकारी व कर्मियों का प्रशिक्षण आरंभ होगा. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीएसओ आदित्य कुमार पियूष ने बताया कि प्रशिक्षण के तिथि व समय सारणी तैयार कर ली गयी है. 25 मार्च से 30 मार्च तक प्रथम चरण का […]
जबकि 15 अप्रैल से 20 मई तक तीसरे चरण का प्रशिक्षण होगा. बताया कि 25 मार्च से 20 मई के बीच मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त किये जाने वाले पदाधिकारी/कर्मी, सेक्टर पदाघिकारी, पुलिस पदाधिकारी से लेकर मतगणना कार्य में लगने वाले पदाधिकारी/कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोशी कॉलेज, जेएनकेटी इंटर विद्यालय, बापू मध्य विद्यालय तथा मध्य विद्यालय हाजीपुर, पुलिस केन्द्र में में मतदान एवं मतगणना पदाधिकारी/कर्मियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण स्थल पर प्रेक्षक भी मौजूद रहेंगे. डीडीसी, एडीएम, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ एसएसए, डीपीओ स्थापना (शिक्षा) सहित अन्य पदाधिकारी को प्रेक्षक बनाया गया है.
कब किसे प्रशिक्षण
प्रथम चरण
25 मार्च: पीठासीन पदाधिकारी
25 मार्च: प्रथम मतदान पदाधिकारी
26 मार्च: द्वितीय मतदान पदाधिकारी
26 मार्च: तृतीय मतदान पदाधिकारी
27मार्च: पीसीसी सह गश्ती दंडाधिकारी.
27 मार्च: माइक्रो ऑबजर्वर.
28 मार्च: सेक्टर व पुलिस पदाधिकारी.
30 मार्च: कैमरा पर्सन
30 मार्च: पर्दानशी कर्मी
द्वितीय चरण
1व2 अप्रैल: पुलिस पदाधिकारी व कर्मी
9 अप्रैल: पीठासीन पदाधिकारी
9 अप्रैल: प्रथम मतदान पदाघिकारी
10 अप्रैल: द्वितीय मतदान पदाधिकारी
10 अप्रैल: तृतीय मतदान पदाघिकारी.
11 अप्रैल: पीसीसीपी सह गश्ती दंडाधिकारी
11 अप्रैल: माइक्रो ऑब्जर्वर
तृतीय चरण
15 व 16 अप्रैल: मतदान पार्टी परवत्ता विस.
15 व 16 अप्रैल: मतदान पार्टी बेलदौर विस
15 व 16 अप्रैल: मतदान पार्टी खगड़िया विस
15 व 16 अप्रैल: मतदान पार्टी अलौली विस
18 अप्रैल: माइक्रो ऑवजर्वर
18 अप्रैल: पीसीसीपी सह गश्ती दंडाधिकारी
15 व 20 मई: गणन सुपरवाइजर,गणन सहायक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement