31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग की चपेट में आने से आधा दर्जन घर जलकर राख

खगड़िया : गुरुवार की शाम सदर प्रखंड के बेला सिमरी पंचायत में लगी आग की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया. आग में झुलसने से जहां चन्द्रदेव यादव के गाय की मौत हो गयी. वहीं लाखों रुपये की संपत्ति भी जलकर राख हो गयी. आगजनी की घटना पंचायत के […]

खगड़िया : गुरुवार की शाम सदर प्रखंड के बेला सिमरी पंचायत में लगी आग की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया. आग में झुलसने से जहां चन्द्रदेव यादव के गाय की मौत हो गयी. वहीं लाखों रुपये की संपत्ति भी जलकर राख हो गयी.
आगजनी की घटना पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित मकतब विद्यालय के पास घटी. पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 4 बजे आग लग गयी. जिसमें शत्रुधन सहनी,चन्द्रदेव सहनी, गोपाल सहनी, मो हसीम,पिंकी देवी, इन्द्रदेव सहनी तथा मनोहर सहनी के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गये.
हालांकि आग लगने के अलग-अलग कारण बताये जा रहे हैं. कुछ लोगों ने जहां बिजली के शॉट सर्किट के आग लगने की बातें कही. वहीं कई लोगों ने घूरे से निकली चिंगारी के कारण आग लगने की बातें कही है. बताया कि मच्छर भगाने के लिये गाय के पास घूरा लगाया गया था. घूरा से निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया.
जिसने देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना मिलने आस-पास के लोग इकट्ठा हो गये. स्थानीय लोगों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आगजनी की सूचना मिलने पर गंगौर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. इधर स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द राहत सामग्री सहित सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.
अगलगी से एक घर जला
बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के हनुमानगर गांव में अर्द्ध रात्रि में शार्टसर्किट से आग लगने से फुस का एक घर जलकर राख हो गया. पीड़ित परिजनों के शोरगुल एवं आग की तेज लपटे देख आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक पीड़ित का घर जलकर राख हो गया.
अग्निपीड़ित परिवार की पहचान गांव शंभु साह की पत्नी रिंकी देवी के रूप में की गयी. पीड़िता मायके में ही बस गयी है. एवं फुस के अपने घर में जीवन बसर कर रही थी. घटना की जानकारी देते वार्ड सदस्य मुन्ना राम एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सोहन साह ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लग गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें