Advertisement
पुलिस गाड़ी पर पथराव मामले में तीन नामजद
खगड़िया : चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के सूर्यमंदिर चौक पर पुलिस गाड़ी तोड़फोड़ मामले में थानाध्यक्ष ने 3 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की दोपहर सन्हौली गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. पुलिस पर एक पक्ष को मदद […]
खगड़िया : चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के सूर्यमंदिर चौक पर पुलिस गाड़ी तोड़फोड़ मामले में थानाध्यक्ष ने 3 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की दोपहर सन्हौली गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था.
पुलिस पर एक पक्ष को मदद करने के आरोप में दूसरे पक्ष के लोगों ने सूर्यमंदिर चौक को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने गयी पुलिस की गाड़ी पर लोगों ने पथराव कर दिया. जिसके कारण पुलिस गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि पुलिस गाड़ी पर तोड़फोड़ के मामले में सन्हौली गांव निवासी मोनू, सोनू तथा जशवंत झा के विरूद्ध नामजद तथा 50 अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों की पहचान वीडियो के माध्यम से की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही उक्त मामले में सभी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement