Advertisement
नवनिर्मित स्टेशन व रेलवे फुटओवरव्रिज बनकर तैयार आज होगा उद्घाटन, लाखों लोगों को होगा फायदा
खगड़िया : स्थानीय जंक्शन के उत्तरी भाग में नवनिर्मित स्टेशन भवन का उद्घाटन शुक्रवार को सांसद चौधरी महबूब अली कैसर द्वारा किया जायेगा. नवनिर्मित स्टेशन भवन के उद्घाटन होते ही शहर के उत्तरी भाग के लाखों लोगों को फायदा होगा. स्थानीय जंक्शन के नवनिर्मित भवन में टिकट काउंटर, यात्री विश्रामालय, अधिकारी विश्रामालय, शौचालय का निर्माण […]
खगड़िया : स्थानीय जंक्शन के उत्तरी भाग में नवनिर्मित स्टेशन भवन का उद्घाटन शुक्रवार को सांसद चौधरी महबूब अली कैसर द्वारा किया जायेगा. नवनिर्मित स्टेशन भवन के उद्घाटन होते ही शहर के उत्तरी भाग के लाखों लोगों को फायदा होगा. स्थानीय जंक्शन के नवनिर्मित भवन में टिकट काउंटर, यात्री विश्रामालय, अधिकारी विश्रामालय, शौचालय का निर्माण किया गया. अत्याधुनिक तरीके से निर्मित स्टेशन भवन के उद्घाटन होते ही जिले के उत्तरी भाग के लोगों को टिकट कटाने के लिये तीन किलोमीटर की दूरी तय कर शहर नहीं जाना पड़ेगा. उत्तरी भाग के लोग आसानी से टिकट ले पायेंगे.
इन्हें होगा सर्वाधिक फायदा
रेलवे स्टेशन के उत्तर भाग सन्हौली, मथुरापुर, बछौता, भदास, कासिमपुर, कोठिया, ओलापुर गंगौर, सोनमनकी, खैरी खुटहा, आनंदपुर मारन सहित अलौली प्रखंड के सभी लोगों को सर्वाधिक फायदा होगा. इसके अलावे सहरसा के कोसी और बागमती के बीच दियारा क्षेत्र में बसे गांव के लोगों को भी काफी फायदा होगा.
शहर में जाम से मिलेगी मुक्ति
शहर के उत्तरी भाग के नवनिर्मित स्टेशन भवन के उद्घाटन होते ही शहर में जाम से मुक्ति मिलने की संभावना बढ़ गयी है. अब उत्तरी भाग के लोग टिकट के लिये दक्षिण भाग में बने शहर के बीचोंबीच के टिकट काउंटर पर नहीं जायेंगे. जिससे दक्षिणी भाग के टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ घटेगी. उत्तरी भाग के लोगों को सिर्फ टिकट के लिये लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. इस प्रकार उत्तरी भाग के लोगों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी.
दुल्हन की सजाया गया स्टेशन भवन
नवनिर्मित स्टेशन भवन के उद्घाटन से पहले भवन को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. स्टेशन परिसर गुरुवार को चकाचक दिख रहा है. बीते दो दिनों से सोनुपर मंडल के रेलवे अधिकारी लगातार खगड़िया दौरा कर रहे हैं. अधिकारियों के आते ही स्टेशन परिसर में कहीं भी कचरा नहीं दिख रहा है. उद्घाटन के दौरान रेलवे अधिकारी खगड़िया में बने रेल फुट ओवर ब्रिज तथा मानसी के रेलवे फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement