बीहट : चकिया ओपी क्षेत्र के सिमरिया घाट का बिंद टोली गांव एक बार फिर आपराधिक घटनाओं से दहलने लगा है. बेखौफ हथियारबंद अपराधियों की दहशत से पूरा गांव त्रस्त है. उनका लोगों पर इतना खौफ है कि घटना की सूचना देना तो दूर मामले की प्राथमिक दर्ज कराने से डरते हैं.
Advertisement
रात में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला सिमरिया घाट का बिंद टोली गांव
बीहट : चकिया ओपी क्षेत्र के सिमरिया घाट का बिंद टोली गांव एक बार फिर आपराधिक घटनाओं से दहलने लगा है. बेखौफ हथियारबंद अपराधियों की दहशत से पूरा गांव त्रस्त है. उनका लोगों पर इतना खौफ है कि घटना की सूचना देना तो दूर मामले की प्राथमिक दर्ज कराने से डरते हैं. विगत दो दिनों […]
विगत दो दिनों पहले रविवार की रात बिंद टोली में सिंगदाहा के हाइवा ड्राइवर की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि सोमवार की रात अपराधियों ने वार्ड सदस्य रौदी कुमार के घर पर फायरिंग की, जिसमें वार्ड सदस्य तो बाल-बाल बच गये, लेकिन घर में फायरिंग होने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को दो खाली खोखे सुपुर्द किये गये.वार्ड सदस्य रौदी कुमार ने बताया कि पुलिस को मामले की लिखित जानकारी दी गयी है.
वहीं सिमरिया घाट बिंद टोली निवासी रवींद्र महतो को सोयी अवस्था में अपराधियों ने गोली मार दी. पुलिस ने घायल को इलाज हेतु पीएचसी बरौनी में भर्ती कराया. घायल की गंभीरता को देखते हुए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया. चकिया ओपी के पुअनि श्रीकांत राय ने बताया कि घायल रवींद्र महतो ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन नहीं दिया गया है.
बिल्ला गैंग पर शक
इस संबंध में मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार ने बताया कि बीती रात ताबड़तोड़ गोली चलाने की घटना से पीड़ित परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि पूरी घटना में विमल महतो के पुत्र वीरेंद्र कुमार उर्फ बिल्ला गैंग ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.
लोगों की माने तो बिंद टोली में अपराधी रात ही नहीं दिन में भी हथियार के साथ घूमते रहते हैं. गंगा नदी के ठीक बगल में होने के कारण अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते हैं. हथिदह से चकिया तक रेलवे लाइन एवं एनएच-31 पर इनि दनों लूट और छिनछोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement