14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका को पंचायत ने दिलाया न्याय, बहू के रूप में परिजनों से स्वीकारा, अब होगी शादी

अमित कुमार @ खगड़िया पंचायत के फैसले प्रेमी-प्रेमिका के पक्ष में कम ही आते हैं, लेकिन माड़र उत्तरी में इस बार पंचायत के अपने रवैये से अलग हटकर फैसला सुनाया. यहां प्रेम प्रसंग में प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया. इनकार करने के बाद प्रेमिका ने प्रेमी […]

अमित कुमार @ खगड़िया

पंचायत के फैसले प्रेमी-प्रेमिका के पक्ष में कम ही आते हैं, लेकिन माड़र उत्तरी में इस बार पंचायत के अपने रवैये से अलग हटकर फैसला सुनाया. यहां प्रेम प्रसंग में प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया. इनकार करने के बाद प्रेमिका ने प्रेमी के घर सबलपुर पहुंचकर धरने पर बैठ गयी. प्रेमिका के धरने पर बैठते ही प्रेमी और घरवाले ताला लगाकर फरार हो गये. यह बात पंचायत में जैसे ही फैली लोगों की भीड़ जमा होने लगी.

पंचायत के लोगों द्वारा प्रेमिका को रात में भोजन और रहने की व्यवस्था की गयी. बुधवार को सवलपुर निवासी उमेश ठाकुर के दरवाजे पर पंचायत लगायी गयी. पंचायत में प्रेमी के परिजनों को बुलाया गया. प्रेमिका द्वारा प्रेमी के साथ बनाये गये रिश्ते की जानकारी दी गयी. पंचायत करने पहुंचे माड़र उत्तरी पंचायत सरपंच प्रतिनिधि पन्नालाल मंडल, रसौंक पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कारेलाल साह, रामदेव, उमेश ठाकुर, विलास साह, संजय चौधरी, मो. अनजर आलम, सिकंदर कुमार गुप्ता, राजकुमार, संजीत साह, सरोज पौद्दार, पवन पासवान, कंतलाल पासवान, प्रकाश पासवान सहित दर्जनों लोगों के उपस्थिति में पंचायत के फैसला को परिजनों ने स्वीकार कर लिया.

पंचायत ने सुनाया अपना फैसला

पंचों ने कहा कि प्रेमी नवीन के पिता नंदकिशोर ठाकुर अब चांदनी को बहु के रूप में रखेंगे. प्रेमिका के पास शादी से संबंधित किसी प्रकार का साक्ष्य नहीं रहने के कारण दोनों की शादी पुन: करायी जायेगी.

प्रेमिका ने सुनायी प्रेम की कहानी

प्रेमिका ने पंचायत में पहुंचे लोगों को बताया कि वह सहरसा जिले की रहनेवाली है. वह सदर प्रखंड माड़र उत्तरी पंचायत निवासी नवीन से उसकी मुलाकात 2014 में एक शादी समारोह में ही हुई थी. नवीन बहन के घर शादी समारोह में भाग लेने सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बघवा गांव आया था. इसी दौरान शादी के संगीत कार्य क्रम के दौरान दोनों की दोस्ती हुई. बाद में दोस्ती इतनी बढ़ी कि दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खायी थीं. बताया कि उसकी शादी नवीन के साथ पांच अगस्त, 2018 को खगड़िया के गायत्री मंदिर में हुई. दोनों एक साथ रहने लगे. लेकिन, नवीन घर ले जाने से परहेज करने लगा. जब उसे प्रेमी द्वारा छले जाने का एहसास हुआ, तब वह प्रेमी को घर ले चलने का अनुरोध किया. लेकिन, प्रेमी फरार हो गया. प्रेमी के फरार होने के बाद वह सबलपुर ससुराल पहुंची और धरने पर बैठ गयी.

फरार प्रेमी को दो दिन में बुलाने का पंचायत ने दिया आदेश

पंचों ने फरार प्रेमी नवीन को दो दिनों के अंदर पंचायत के सामने उपस्थित होने का आदेश दिया है. इधर, प्रेमी के पिता नंदकिशोर ठाकुर ने पंचों से कहा कि वह आज से ही लड़की को बहू के रूप में स्वीकार कर घर में रखेंगे.

बहू के रूप में स्वीकार करने पर मनाया गया जश्न

चांदनी को बहू के रूप में स्वीकार कर लिये जाने के बाद पंचायत में नंदकिशोर ठाकुर ने मिठाई का वितरण किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जश्न के साथ शादी समारोह का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने पंचों को आश्वासन दिया कि दो दिनों के अंदर उनके पुत्र नवीन घर आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें