9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फलका में भी बिजली आपूर्ति चरमराई,लोग उतरे सड़क पर

फलका : फलका प्रखंड में दो दिनों से लगातार बिजली गुल हो जाने के कारण सोमवार को फलका भंगहा के उपभोक्तओं एवं रोजेदारों ने कुरसेला- फारबिसगंज स्टेट हाइवे 77 को चार घंटे जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि थोड़ी सी बारिश होने के बाद फलका प्रखंड का बिजली काट दी जाती है. […]

फलका : फलका प्रखंड में दो दिनों से लगातार बिजली गुल हो जाने के कारण सोमवार को फलका भंगहा के उपभोक्तओं एवं रोजेदारों ने कुरसेला- फारबिसगंज स्टेट हाइवे 77 को चार घंटे जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि थोड़ी सी बारिश होने के बाद फलका प्रखंड का बिजली काट दी जाती है. इस चिलचिलाती धूप गर्मी से लोग परेशान है. उस पर बिजली नही रहने के कारण रोजेदार और आम लोगों को काफी कठनाई हो रही है. आक्रोशित लोगों ने बिजली जेई साहिद इकबाल का कार्य कलाप से असंतुष्ट थे. उन लोगों का कहना है कि उपभोक्ता का फोन जेई नहीं उठाते है.

आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया. पीड़ित उपभोक्ता बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी को बुलाने का जिद कर रहे थे. सड़क जाम का नेतृत्व जदयू नेता अनिल पासवान, समाज सेवी तफसील अहमद कर रहे थे. लोगों की मांग थी कि फलका में 24 घंटा में कम से कम 22 घंटे बिजली मिलनी चाहिए. जेई को स्थान्तरण कर अन्य बिजली जेई को पदस्थापित किया जाये. इधर जाम के कारण वाहनों का लंबी कतार लग गयी थी. तेज धूप के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पाकर

अंचलाधिकारी रवि शंकर सिन्हा, फलका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने आक्रोशित लोगों को काफी समझा बुझा कर उपभोक्ताओं की मांग को वरीय पदाधिकारी को लिखने की बात कहने पर लोगों ने जाम को तोड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें