15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेमी संग मिल कर पत्नी ने की पति की हत्या, अवैध प्रेम संबंध में दखलंदाजी बनी वजह

खगड़िया:बिहारके खगड़िया जिले में सात दिनों के अंदर प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति को मौत के घाट उतारे जाने का दूसरा मामला सामने आ गया है. ताजा मामला में बेलदौर के कुर्बन पंचायत निवासी एक पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति की गला दबा कर हत्या कर दी. […]

खगड़िया:बिहारके खगड़िया जिले में सात दिनों के अंदर प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति को मौत के घाट उतारे जाने का दूसरा मामला सामने आ गया है. ताजा मामला में बेलदौर के कुर्बन पंचायत निवासी एक पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति की गला दबा कर हत्या कर दी. मंगलवार की घटना की खबर बहियार में शव के सड़ने के बाद उठ रही दुर्गन्ध से लोगों को लगी. इसके बाद शव बरामदगी की सूचना बेलदौर पुलिस को दी गयी.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को सकरोहर कुर्बन पथ के मैनमा गाछी समीप बांसबिट्टी से शव की दुर्गंध पर बहियार में काम कर रहे किसान एवं मजदूर वहां पहुंचे तो सन्न रह गये. सूचना पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गये. घटनास्थल से मृतक देवशरण रजक, इनकी पुत्री सविता कुमारी व 40 वर्षीय पत्नी रंजन देवी का आधार कार्ड बरामद हुआ है. छानबीन में मृतक की पत्नी का प्रेम संबंध दूसरे युवक से होने का पता चलते ही पुलिस ने इस दिशा में तहकीकात किया. पुलिस ने तत्काल मृतक के घर से उसकी पत्नी एवं गैंधारसन गांव निवासी प्रेमी के पिता कैलाश मिस्त्री को हिरासत में लिया. पूछताछ में मृतक की पत्नी ने पति की हत्या की बात कबूलते हुए इसमें शामिल लोगों के नाम पुलिस के समक्ष उगल दिये. इसके बाद पुलिस प्रेमी सहित उसके दोस्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

तीन दिन पहले हुई घटना
मृतक की मां लुखिया देवी ने बताया कि मंगलवार की सुबह मृतक देवशरण व उनकी पत्नी रंजन देवी घर के आवश्यक सामग्री की खरीदारी करने बेलदौर गये थे. लेकिन, 9 बजे रात के करीब जब देवशरण की पत्नी अकेले घर पहुंची. सास ने देवशरण के बारे मे पूछा, पुतोहू ने अचानक काम से उसके पटना जाने की बात कही. किसी को अंदेशा नहीं था कि अपने पति की हत्या कर रंजन देवी घर में मजे से रह रही थी. लेकिन, गुरुवार को शव बरामदगी के बाद उसके करतूत पर से परदा हटा दिया. अब प्रेम में अंधी पत्नी सलाखों के पीछे है. बताया जाता है कि आरोपित पत्नी चार बच्चे की मां है. इधर, घटना के बाद चर्चा का बाजार गरम है.

अवैध प्रेम संबंध में दखलंदाजी बनी हत्या की वजह
पुलिस के समक्ष आरोपित पत्नी ने बताया कि मंगलवार की देर शाम अपने प्रेमी एवं इसके दोस्तो के सहयोग से कुर्बन-सकोहर पथ के किनारे सुनसान स्थल पर गला दबाकर पति को मौत के घाट उतारने के बाद वह घर पहुंची. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 वर्ष पूर्व देवशरण (मृतक) की शादी मधेपुरा जिले की ग्वालापारा की रंजन देवी से हुई थी. इससे उसे तीन पुत्र एवं एक पुत्री भी है. लेकिन इसी बीच पत्नी का गांव के मिठ्ठू मिस्त्री से बीते 5 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था .इसके पूर्व भी प्रेमी संग रंजन देवी कई बार घर से फरार हो चुकी है. लेकिन पति द्वारा पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद पत्नी घर चली आती थी. लेकिन प्रेम प्रसंग बंद नहीं हुआ.

बताया जाता है कि अवैध संबंध में बार बार पति की दखलदांजी बेवफा पत्नी व उसके प्रेमी को रास नहीं आई. इसके बाद सुनियोजित तरिके से उसकी हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद मृतक के छोटे छोटे बच्चों सहित परिजनों में हाहाकार मचा है. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए खगडिया भेज दिया गया है. मृतक के मां लुखिया देवी के आवेदन पर पत्नी रंजन देवी, प्रेमी मिट्ठू मिस्त्री समेत 6 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी पत्नी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया. जबकि प्रेमी के पिता से आवश्यक पूछताछ की जा रही है .

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel