िनरीक्षण. अनुपस्थित कर्मियों की कटी हाजिरी
Advertisement
दर्जनभर कर्मी गायब डीडीसी ने की कार्रवाई
िनरीक्षण. अनुपस्थित कर्मियों की कटी हाजिरी डीडीसी ने अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण ओपीडी से लेकर पैथोलॉजी, एक्स-रे रूम आदि में लटक रहा ताला गायब एक दर्जन स्वास्थ्यकर्मियों की कटी हाजिरी, पूछा गया स्पष्टीकरण निरीक्षण के दौरान एकमात्र डॉ फहीम अनवर ड्यूटी पर थे मौजूद अलौली : एक बार फिर अलौली प्राथमिक […]
डीडीसी ने अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
ओपीडी से लेकर पैथोलॉजी, एक्स-रे रूम आदि में लटक रहा ताला
गायब एक दर्जन स्वास्थ्यकर्मियों की कटी हाजिरी, पूछा गया स्पष्टीकरण
निरीक्षण के दौरान एकमात्र डॉ फहीम अनवर ड्यूटी पर थे मौजूद
अलौली : एक बार फिर अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कुव्यवस्था की पोल खुली है. शुक्रवार की सुबह करीब 8.20 बजे डीडीसी राम निरंजन सिंह व अलौली बीडीओ अजीत कुमार रोशन के औचक निरीक्षण के दौरान एक दर्जन स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से फरार थे. एकमात्र चिकित्सक डॉ फहीम अनवर मौके पर मौजूद मिले. पीएचसी प्रभारी से लेकर हेल्थ मैनेजर का कोई अता पता नहीं था. इस दौरान डाटा इंट्री ऑपरेटर सहित तीन स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर पहुंचे हुए थे. बलगम जांच केंद्र में ताला लटक रहा था. डीडीसी श्री सिंह ने सभी गायब स्वास्थ्यकर्मियों की हाजिरी काटते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. गायब कर्मियों में एएनएम से लेकर पैथोलॉजी व ओपीडी कर्मी भी शामिल थे.
अस्पताल में दिखी अव्यवस्था ही अव्यवस्था
निरीक्षण के दौरान डीडीसी के साथ अलौली बीडीओ अजीत कुमार रोशन भी मौजूद थे. बीडीओ ने बताया कि सरकारी अस्पताल की ऐसी स्थिति ठीक नहीं कही जा सकती है. अब लगातार औचक निरीक्षण कर गायब कर्मियों पर नकेल कसा जायेगा. उन्होंने कहा कि एक दर्जन स्वास्थ्यकर्मियों का ड्यूटी से गायब रहना स्थानीय स्तर पर लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है. इसे ठीक करने के लिये हर संभव कदम उठाये जायेंगे. कई लोगों ने बताया कि पीएचसी से डॉक्टर व कर्मियों का ड्यूटी से फरार रहना कोई नयी बात नहीं है. मरीज को रेफर का डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी पल्ला झाड़ रहे हैं. लोगों ने डीडीसी व बीडीओ के निरीक्षण से सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा में सुधार की उम्मीद जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement