14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों की पिटाई मामले में हुई पंचायती

खगड़िया : सरकारी स्कूलों में सरकार ने भले ही मास्टर जी की छड़ी पर रोक लगा दी है लेकिन खगड़िया में मास्टर साहब मानने को तैयार नहीं हैं. जी हां सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के छड़ी रखने पर रोक के बावजूद छात्रों को पीट-पीट कर बेहोश किया जा रहा है. सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी […]

खगड़िया : सरकारी स्कूलों में सरकार ने भले ही मास्टर जी की छड़ी पर रोक लगा दी है लेकिन खगड़िया में मास्टर साहब मानने को तैयार नहीं हैं. जी हां सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के छड़ी रखने पर रोक के बावजूद छात्रों को पीट-पीट कर बेहोश किया जा रहा है. सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी में शिक्षक मो. नसीब द्वारा पांचवीं कक्षा के छात्रों को पीट-पीट कर बेहोश कर देने का मामला मीडिया में तूल पकड़ने के बाद गुरुवार को स्कूल परिसर में पंचायती की गयी. जिसमें पंचायत के जनप्रतिनिधियों के अलावा पीड़ित छात्रों के अभिभावकों को भी बुलाया गया था.

बताया जाता है कि पंचायती में आरोपित शिक्षक मो नसीब ने माफी मांगते हुए आगे से ऐसी गलती नहीं करने का भरोसा दिलाया. इसके बाद काफी समझाने बुझाने के बाद पीड़ित छात्रों के अभिभावक मान गये. उल्लेखनीय हो कि मोरकाही थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय माड़र उत्तरी में शिक्षक मो. नसीब ने मामूली बात पर बुधवार को तीन छात्रों को इस कदर पिटाई कर दी थी कि बाद में बवाल खड़ा हो गया. छात्रों के अभिभावकों ने थाना में आवेदन देकर आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई की मांग भी कर दिया. जिसके बाद घटना के दूसरे दिन गुरुवार को पंचायती आयोजित किये जाने की खबर है.
जिसमें मामला सुलझा लिये जाने का दावा किया जा रहा है. इन सारे घटनाक्रम के बीच सवाल उठता है कि आखिर शिक्षक इतने बेरहम कैसे हो सकते हैं? मामूली बात पर छात्रों की इस तरह पिटाई मामले में विभाग क्यों चुप है? ऐसे कई सवाल हैं, जिसके कारण सरकारी स्कूलों में छात्रों के अरमान रोज टूट रहे हैं.
सरकार के फरमान को भी नहीं मान रहे सरकारी स्कूल के शिक्षक, मामूली बात पर पिट रहे छात्र
सदर प्रखंड के मवि माड़र उत्तरी में तीन छात्रों की बेरहमी से पिटाई बाद हुई पंचायती
मामला मीडिया में तूल पकड़ने के बाद कार्रवाई से बचने के लिये स्कूल परिसर में हुई पंचायती
पंचायती में अभिभावकों व ग्रामीणों की मौजूदगी में शिक्षक ने मांगी माफी
क्या है पूरा मामला
सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय माड़र उत्तरी में बुधवार को मामूली बात पर शिक्षक मो. नसीब ने तीन छात्रों की बुरी तरह पिटाई कर दी. बताया जाता है कि पांचवीं कक्षा में बच्चों के आपसी नोंकझोंक में कुर्सी गिरी हुई देख शिक्षक मो. नसीब ने छात्र निरंजन कुमार, मनखुश कुमार, हरिन्दर कुमार को पीट पीट कर बेहोश कर दिया गया. हो-हल्ला सुन विद्यालय के अन्य शिक्षकों की मदद से छात्रों का इलाज करवाया गया. छात्रों की बेरहमी से पिटाई की खबर बाद अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक को खरी-खोटी सुनाते हुए थाना में आवेदन भी दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें