17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक की पिटाई से तीन छात्र बेहोश

खगड़िया : सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी में बुधवार को पांचवीं कक्षा के छात्रों को एक शिक्षक ने जमकर पिटाई कर दी. अब मामला थाना तक पहुंच गया है. शिक्षक की पिटाई से जख्मी छात्रों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद अभिभावकों में आक्रोश है. पीड़ित छात्रों के अभिभावकों ने संयुक्त रूप से […]

खगड़िया : सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी में बुधवार को पांचवीं कक्षा के छात्रों को एक शिक्षक ने जमकर पिटाई कर दी. अब मामला थाना तक पहुंच गया है. शिक्षक की पिटाई से जख्मी छात्रों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद अभिभावकों में आक्रोश है. पीड़ित छात्रों के अभिभावकों ने संयुक्त रूप से मोरकाही थाना में आवेदन देकर आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है.

पहले मुर्गा बनाया फिर बेरहमी से की पिटाई :मध्य विद्यालय माड़र में अभी पहली घंटी लगी ही थी. कई शिक्षक भी गायब थे. पांचवीं कक्षा में शिक्षक मो नसीब दाखिल होते हैं. इस बीच बच्चों के आपसी नोकझोंक में कुर्सी गिरी हुई देख शिक्षक मो नसीब गुस्सा हो जाते हैं. वे बारी बारी से छात्र निरंजन कुमार, दिलखुश कुमार, हरिन्दर कुमार को बुलाकर मुर्गा बनने को कहा. सबों की छड़ी से पिटाई शुरू कर दी. इस बीच बच्चे माफी मांगते रहे. गिड़गिड़ाते रहे लेकिन बेरहम शिक्षक मो नसीब का दिल नहीं पसीजा.
पीड़ित छात्र निरंजन कुमार ने बताया कि पिटाई के दौरान मनखुश बेहोश हो गया. लेकिन फिर भी शिक्षक मो नसीब नहीं रुके. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में कई शिक्षक मौके पर पहुंच गये. शिक्षक संजय ने तुरंत बेहोश छात्रों का इलाज कराया. छात्रों ने अपने शरीर पर जख्म दिखाते हुए कहा कि पहले भी मो नसीब पिटते थे लेकिन इस तरह नहीं. बताया जाता है
कि तीनों पीड़ित छात्रों के बच्चे मेहनत मजदूरी करते हैं. छात्रों की पिटाई से आक्रोशित दर्जनों अभिभावक प्रधानाध्यापक से मिलने पहुंचे. जहां अभिभावकों ने बेहरम शिक्षक मो नसीब पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. बताया जाता है कि प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को समझा-बुझा कर रवाना कर दिया, लेकिन छात्रों की इस कदर पिटाई से अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है. कई अभिभावकों ने डीएम-एसपी से छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने पर वाले शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
माफी मांग रहे थे छात्र
पांचवीं कक्षा में सभी छात्र बैठे हुए थे. इसी क्रम में किसी छात्र द्वारा गलती से ठोकर लग कर कुर्सी गिर गयी. जिसे देख शिक्षक मो नसीब गुस्सा हो गये. फिर तीनों छात्र की पिटाई शुरू कर दी. इस बीच छात्र माफी मांगते हुए छोड़ने के लिये गिड़गिड़ाते रहे लेकिन शिक्षक पिटते रहे. पिटाई से तीनों छात्र बेहोश हो गये. आननफानन में संजय सर ने इलाज कराया. अभी भी एक छात्र मनखुश का इलाज चल रहा है.
निरंजन कुमार, पीड़ित छात्र.
ऐसे शिक्षक पर हो कड़ी कार्रवाई
ऐसे कहीं बच्चे को मारा जाता है. पिटाई से मेरा बेटा बेहोश हो गया था. कहीं कुछ हो जाता तो क्या होता. वह तो शुक्र था कि समय पर प्राथमिक उपचार हो गया. बच्चे से गलती हो गयी तो उसकी सजा देने से हम मना नहीं कर रहे हैं लेकिन इस तरह पीटना हैवानियत से कम नहीं है. छात्रों को पिटने वाले शिक्षक मो नसीब पर कार्रवाई के लिये मोरकाही थाना में आवेदन दिया गया है. ऐसे शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
सुनीता देवी, पीड़ित छात्र की मां.
सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय माड़र उत्तरी में मामूली सी बात पर शिक्षक ने तीन छात्र को पीट-पीट किया लहूलुहान
स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों को पिट रहे शिक्षक के चंगुल से छुड़ा कर कराया इलाज, वरना हो सकता था बड़ा हादसा
सूचना पाकर बच्चों के अभिभावकों ने मोरकाही थाना में शिक्षक मो नसीब पर कार्रवाई के लिये दिया आवेदन
घटना की जानकारी मिली है. कुछ अभिभावक आये थे जिन्हें समझा बुझा कर भेज दिया गया है. ज्यादा जानकारी लेना है तो विद्यालय आइए.
रेखा देवी, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय माड़र उत्तरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें