खगड़िया : मोरकाही थाना क्षेत्र के छमसिया गांव में दबंगों के द्वारा दर्जनों महादलितों के घर जलाने की घटना बाद जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव शनिवार को खगड़िया पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए सांसद ने तत्काल सहायता के रूप में 50 हजार रुपये भी दिया.
सांसद ने छमसिया में महादलितों परिवारों के साथ बर्बरतापूर्ण घटना पर सख्त लहजे में कहा कि नक्सली को संरक्षण देने के नाम पर पुलिस प्रशासन द्वारा महादलितों को परेशान किया जा रहा है. राज्य सरकार पर बरसते हुए सांसद ने कहा कि करीब 82 महादलित परिवारों के आशियाने को जबरन आग के हवाले करना पुलिस प्रशासन की विफलता को दर्शाने के लिये काफी है. उन्होंने कहा कि अपराधी पूर्व में ही दीपावली में घटना की धमकी दे रहे थे. इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को पहले से दी गयी लेकिन ऐहतियातन उपाय नहीं किये जाने के कारण तीन दिन पूर्व छमसिया में दबंगों द्वारा कहर बरपाया गया.
सांसद ने कहा कि छमसिया में जिन गरीब लोगों के घर जले हैं, उनलोगों को प्रशासन के द्वारा एक-एक प्रधानमंत्री आवास, एवं एक-एक लाख मुआवजा दिया जाय. सांसद ने कहा कि फरकिया के दियारा इलाके में महादलितों को नक्सलियों को संरक्षण देने की बात कहकर पुलिस परेशान करती है. सांसद ने कहा कि फरकिया में जमीन और जलकर को लेकर अपराधी गिरोह द्वारा अक्सर महादलितों को तंग तबाह किया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार महादलितों को सही तरीके से मुआवजा नहीं देगी तो नवंबर माह में जोरदार आंदोलन किया जायेगा. सांसद ने छमसिया गांव में महादलितों के लिए दस चापाकल देने की घोषणा की.
साथ ही छठ के बाद महादलितों को खाना की भी व्यवस्था किये जाने का भरोसा दिलाया. सांसद ने तत्काल सहायता के रूप में 50 हजार रुपये युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी और पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव को देकर राहत उपाय करने का निर्देश दिया. सांसद पप्पू यादव ने नालंदा और समस्तीपुर की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं रह गयी है.