21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाजार के उन्मूलन को लेकर छिड़काव आज से

खगड़िया : कालाजार के उन्मूलन के लिए बुधवार से जिले के सभी कालाजार प्रभावित गांवों में सिथेंटिक पायराथाइड का छिड़काव शुरू होगा. यह छिड़काव 60 दिनों तक चलेगा़ जिला मलेरिया सह कालाजार पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि अब डीडीटी के बदले सिंथेटिक पायराथाइड का छिड़काव किया जाता है़ क्योंकि कालाजार के कारक बालू […]

खगड़िया : कालाजार के उन्मूलन के लिए बुधवार से जिले के सभी कालाजार प्रभावित गांवों में सिथेंटिक पायराथाइड का छिड़काव शुरू होगा. यह छिड़काव 60 दिनों तक चलेगा़ जिला मलेरिया सह कालाजार पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि अब डीडीटी के बदले सिंथेटिक पायराथाइड का छिड़काव किया जाता है़

क्योंकि कालाजार के कारक बालू मक्खी के प्रकोप को रोकता है. उन्होंने बताया कि कालाजार रोगियों में काफी कमी आयी है़ मालूम हो कि वर्ष में दो बार कालाजार से प्रभावित सभी गांवों में एसपी का छिड़काव किया जाता है़ इधर केयर इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिले के 151 गांवों में छिड़काव कार्य किया जा रहा है़ जिसके लिए प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं को लगाया गया है़ उन्होंने बताया कि कालाजार के समूल्य नाश के लिए प्रभावित गांवों के सभी घरों में छिड़काव होना आवश्यक है़ जिसमें कालाजार के वाहक बालू मक्खी को समाप्त किया जा सके़

कालाजार बीमारियों की संख्या एक नजर में
2014- 231 रोगी
2015- 130 रोगी
2016- 73 रोगी
2017 – 40 रोगी
कालाजार का इलाज अब एक दिन में
अब रोगियों को कालाजार के इलाज के लिए महीनों पर दबा खाने की जरूरत नहीं है़ कालाजार जैसे खतरनाक बीमारी का इलाज अब एक दिन में एम्बीजोम के सिंगल डोज से किया जाता है़ जिला मलेरिया सह कालाजार पदाधिकारी ने बताया कि अब कालाजार का इलाज खगड़िया, बेलदौर, गोगरी व अलौली में नि:शुल्क किया जा रहा है़ साथ ही एम्बीजोम के सिंगल डोज से इलाज कराने वाले रोगियों को 7100 रुपये क्षतिपूर्ति राशि भी दी जाती है़
कालाजार प्रभावित गांव में सघन छिड़काव कार्य किया जा रहा है़ प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों को छिड़काव कार्य का सघन पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया है़ छिड़काव कार्य से ही कालाजार पर रोकथाम लगाना संभव है़ जिले में कालाजार के रोगियों में काफी गिरावट आयी है़
डॉ अरुण कुमार सिन्हा , सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें