खगड़िया : कालाजार के उन्मूलन के लिए बुधवार से जिले के सभी कालाजार प्रभावित गांवों में सिथेंटिक पायराथाइड का छिड़काव शुरू होगा. यह छिड़काव 60 दिनों तक चलेगा़ जिला मलेरिया सह कालाजार पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि अब डीडीटी के बदले सिंथेटिक पायराथाइड का छिड़काव किया जाता है़
क्योंकि कालाजार के कारक बालू मक्खी के प्रकोप को रोकता है. उन्होंने बताया कि कालाजार रोगियों में काफी कमी आयी है़ मालूम हो कि वर्ष में दो बार कालाजार से प्रभावित सभी गांवों में एसपी का छिड़काव किया जाता है़ इधर केयर इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिले के 151 गांवों में छिड़काव कार्य किया जा रहा है़ जिसके लिए प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं को लगाया गया है़ उन्होंने बताया कि कालाजार के समूल्य नाश के लिए प्रभावित गांवों के सभी घरों में छिड़काव होना आवश्यक है़ जिसमें कालाजार के वाहक बालू मक्खी को समाप्त किया जा सके़