22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद विद्यालय में बन रहा एमडीएम

समीक्षा. जिला परिषद की बैठक में छाया रहा बाढ़ राहत का मुद्दा खगड़िया : समाहरणालय सभा कक्ष में शनिवार को जिला परिषद की बैठक में बाढ़ राहत का मुद्दा छाया रहा. बैठक में भाग ले रहे जन प्रतिनिधियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को रखा. जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने […]

समीक्षा. जिला परिषद की बैठक में छाया रहा बाढ़ राहत का मुद्दा

खगड़िया : समाहरणालय सभा कक्ष में शनिवार को जिला परिषद की बैठक में बाढ़ राहत का मुद्दा छाया रहा. बैठक में भाग ले रहे जन प्रतिनिधियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को रखा. जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने शिक्षा विभाग में व्याप्त गड़बड़ी की चर्चा करते हुए कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानसी घरारी में गेट निर्माण तथा मध्य विद्यालय एकनियां में चाहरदीवारी निर्माण तथा कस्तुरबा विद्यालय गोगरी में वार्डेन नहीं रहने की बात कही.
उन्होंने कहा कि कस्तुरबा विद्यालय में अविलंब वार्डेन की नियुक्ति की जाय. उन्होंने कहा कि बंद विद्यालय में मध्याह्न भोजन संचालित हो रहा है. विभाग द्वारा इसकी जांच नहीं की जा रही है. जिप उपाध्यक्ष ने वन विभाग, मत्स्य तथा मनरेगा योजना की चर्चा की. उन्होंने कहा कि चौथम प्रखंड के 19 बंद विद्यालय की सूची सदन को दिया गया. लेकिन सरसवा एवं बुच्चा पंचायत में ही एक दर्जन विद्यालय बंद है. शेष दो पंचायत भी बाढ़ से प्रभावित है.
जिप उपाध्यक्ष ने राहत सामग्री वितरण में तेजी लाने व नाव की संख्या बढ़ाने व पंचायतों में चिकित्सा शिविर लगाने की मांग की. वहीं, जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने रहीमपुर दक्षिणी पंचायत में अब तक बिजली नहीं पहुंचने का मुद्दा उठाया. उन्होंने सन्हौली, बछौता, मथुरापुर, राकों के जर्जर बिजली तार को बदलने की मांग की. मौके पर डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, डीइओ सुरेश कुमार साहू, गोपनीय प्रभारी संजीव चौधरी, डीआरडीए के निदेशक सहित अधिकारी व जिला परिषद सदस्य मौजूद थे.
आवास बोर्ड का ट्रांसफाॅर्मर महीनों से खराब : जिप अध्यक्ष
जिप अध्यक्ष ने माड़र पंचायत में पूर्व जिला परिषद सदस्य कलीमुद्दीन के घर के निकट बिजली का पोल नहीं रहने से होने वाली परेशानी की चर्चा की. उन्होंने शुंभा में गरैया बथान में अरविंद पासवान के घर के समीप पोल लगाने की चर्चा करते हुए कहा कि विद्युत विभाग द्वारा पिछली बैठक का अनुपालन नहीं किया गया. आवास बोर्ड का ट्रांसफार्मर महीनों से खराब है. जिप अध्यक्ष ने राजाजान गांव में मानसी चुकती आरइओ पथ से वाटरवेज बांध मुख्यमंत्री सड़क योजना से सड़क का निर्माण कराने की बात कही. उन्होंने मानसी एवं चौथम प्रखंड के लोगों के जमीन निबंधन का कार्य खगड़िया में कराने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें