बेलदौर : थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर बाढ़ के पानी मे डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. चार दिन पूर्व भी बाढ़ प्रभावित ईलाके के चोढली एवं पचोत पंचायत में बाढ़ के पानी मे डूबने से दो बच्चे समेत एक युवक की मौत हो चुकी है .एक सप्ताह के अंदर प्रखंड में डूबकर मरने वालों की संख्या बढ़कर छह तक पहुंच गयी है .
Advertisement
बेलदौर में डूबने से दो युवकों की मौत
बेलदौर : थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर बाढ़ के पानी मे डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. चार दिन पूर्व भी बाढ़ प्रभावित ईलाके के चोढली एवं पचोत पंचायत में बाढ़ के पानी मे डूबने से दो बच्चे समेत एक युवक की मौत हो चुकी है .एक सप्ताह के अंदर प्रखंड […]
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर पिरनगरा माली एनएच 107 के तीनडोभा समीप डुमरी निवासी जीतो साह के 30 वर्षीय पुत्र बिल्टू उर्फ बाबुलाल साह की मौत बाढ़ के पानी मे डूबने से हो गयी. हालांकि वह गहरे पानी में कैसे पहुंचा इसको लेकर चर्चा का बाजार गरम है. सड़क किनारे लगी उसकी साइकिल की पहचान कर लोगों ने डुमरी के कारे सहनी को इसकी सूचना दी. कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया गया. घटना की सूचना पर सीओ मौके पर पहुंचे.
इसी क्रम में कैंजरी गवास में दूसरे युवक के डूबने की खबर पर चले गये . दूसरी घटना में कैंजरी पंचायत के गवास रहीमपुर बासा समीप गांव के जवाहर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र ललन कुमार की मौत बाढ़ से फैले पानी में डूबने से हो गयी . परिजन समेत ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को मवेशी का चारा लाने के लिये जाने के दौरान घटना घटी हो सकती है. वहीं कैंजरी गवास में डूबकर हुई युवक की मौत को सीओ ने संदेहास्पद बताया है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement