सूद समेत मानदेय नहीं लौटाया तो दर्ज होगी प्राथमिकी
Advertisement
फर्जी शिक्षक में बीइओ का भाई भी शामिल
सूद समेत मानदेय नहीं लौटाया तो दर्ज होगी प्राथमिकी परबत्ता : शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा के सहारे एक बीईओ का भाई भी बहाल होने में कामयाब रहा था. इस शिक्षक नियोजन में तत्कालीन बीईओ अखिलेश प्रसाद यादव ने अपने भाई नृपेश कुमार राणा को नौकरी दिलाने में सफलता तो पा लिया लेकिन अब बरखास्त हो […]
परबत्ता : शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा के सहारे एक बीईओ का भाई भी बहाल होने में कामयाब रहा था. इस शिक्षक नियोजन में तत्कालीन बीईओ अखिलेश प्रसाद यादव ने अपने भाई नृपेश कुमार राणा को नौकरी दिलाने में सफलता तो पा लिया लेकिन अब बरखास्त हो चुके हैं. जबकि पूर्व बीईओ सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
जांच में खुला फर्जीवाड़ा का राज
डीएम जय सिंह के सख्त निर्देश के बाद परबत्ता प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई ने 2012 में फर्जी तरीके से बहाल 27 शिक्षकों का नियोजन रद्द करते हुए सूद समेत मानदेय वसूली के आदेश दिये हैं. जिससे शिक्षकों में हड़कंप व्याप्त है. सबसे मजे की बात है कि बीडीओ डाॅ कुंदन ने कहा कि शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया था. लेकिन अपीलीय प्राधिकरण के आदेशानुसार कार्य के बदले में वेतन भुगतान करने के निर्देशों के कारण अबतक वेतन भुगतान करना पड़ रहा था . सभी तरीकों से जांच के उपरांत वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड शिक्षक नियोजन की बैठक कर 27 फर्जी शिक्षकों को सेवा से मुक्त किया गया. बीडीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि एक माह के अंदर सभी शिक्षक सूद समेत राशि नहीं जमा करते हैं तो निलाम पत्र दायर कर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
सफाई देने में लगे हैं बर्खास्त शिक्षक
पिछले दरवाजे से नौकरी में आये शिक्षकों की बरखास्तगी के बाद चर्चा का बाजार गरम है. कार्रवाई के बाद बरखास्त शिक्षक सफाई देते फिर रहे हैं. नौकरी से हटाये गये 27 शिक्षक में से अधिकांश टीईटी परीक्षा पास बताये जाते हैं. लेकिन नियोजन ईकाई ने नियमों को ताक पर रख नियोजन कर लिया. ऐसे में प्रखंड शिक्षक संघ ने नियोजन ईकाई पर गंभीर सवाल उठाते हुए स्वतंत्र एजेंसी से जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही चयन की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने की मांग की. कुछ शिक्षकों ने बताया इस तरह की सामूहिक कार्रवाई की कतार में और कई शिक्षक भी आ सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement