परबत्ता : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में फर्जी तरीके से बहाल होकर विद्यालयों में कार्यरत 27 प्रखंड शिक्षकों का नियोजन रद्द करते हुए उन्हें शिक्षण कार्य से मुक्त कर दिया गया. मध्य विद्यालयों में कार्यरत इन शिक्षकों पर गाज गिरने से हड़कंप मच गया है. फर्जी शिक्षकों में एक बीइओ का भाई भी शामिल है. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड शिक्षक नियोजन की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया.
इस बैठक में प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति के अध्यक्ष सह प्रमुख धनंजय सिंह उर्फ मोदी, सचिव बीडीओ डाॅ कुंदन व बीइओ हरेंद्र रजक आदि उपस्थित थे. शिक्षक नियोजन समिति के सचिव सह बीडीओ डाॅ कुंदन ने बताया कि वर्ष 2012 में फर्जी तरीके से 27 प्रखंड शिक्षकों का नियोजन किया गया था. फर्जी तरीके से नियोजित शिक्षकों की जांच वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया था.
खगड़िया में 27…
इसमें 27 शिक्षकों का नियोजन फर्जी पाया गया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उक्त जांच प्रतिवेदन के आलोक में फर्जी शिक्षकों का नियोजन रद्द करने का निर्देश दिया गया था. परन्तु पुन: जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी को जांच का जिम्मा सौंपा गया था. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पूर्व के जांच को सही ठहराते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गयी थी. जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के सदस्यों ने एक आवश्यक बैठक कर फर्जी तरीके से बहाल शिक्षकों का नियोजन रद्द करते हुए उन्हें शिक्षण कार्य से मुक्त करने का आदेश दिया गया था.
सूद समेत मानदेय की होगी वसूली
फर्जी तरीके से बहाल शिक्षकों की सिर्फ नौकरी ही नहीं गयी, अब सूद सहित मानदेय भी लौटाना होगा. जो इन्होंने लिया है. बीडीओ ने कहा कि सभी 27 फर्जी शिक्षक मानदेय सूद समेत एक माह के अंदर जमा नहीं किया तो निलाम पत्र दायर कर प्राथमिकी दर्ज कारायी की जायेगी.
पूर्व के नियोजन इकाई पर गिरेगी गाज
वहीं 2012 में तत्कालीन प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति के सदस्यों के उपर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा. इस कार्रवाई से फर्जी शिक्षकों में भूचाल मच गया है. कई और शिक्षकों पर गाज गिरने की संभावना दिख रही हैं.
इन शिक्षकों की गयी नौकरी
कुंदन कुमारी : मध्य विद्यालय, गोविंदपुर
दीपक कुमार झा : मध्य विद्यालय, कोरचक्का
नृपेश कुमार राणा : मध्य विद्यालय, सुमेरी टोला
गोपाल चौधरी : मध्य विद्यालय, विद्यालय भरसो
पवन कुमार : मध्य विद्यालय, मथुरापुर
दिलीप कुमार : मध्य विद्यालय, टीमापुर लगार
संजीव कुमार : मध्य विद्यालय, हरिणमार
ज्योति कुमारी : मध्य विद्यालय, थेभाय
सतीश कुमार आनंद : मध्य विद्यालय, माधवपुर
गौतम कुमार : मध्य विद्यालय, टीमापुर लगार
नीरज कुमार : मध्य विद्यालय, तेलिया बथान
नितेश कुमार : मध्य विद्यालय, केरिया
संतोष कुमार सिंह : मध्य विद्यालय, नयागांव गोढियासी
गौरव कुमार गौतम : मध्य विद्यालय, गोविन्दपुर
रतन कुमार : मध्य विद्यालय, मथुरापुर
सिद्धार्थ कुमार : मध्य विद्यालय, सौढ़ भरतखंड
ललित अंशु : मध्य विद्यालय, विष्णुपुर
राजेश कुमार : मध्य विद्यालय, डुमरिया खुर्द
सदाभवानी कुमारी : मध्य विद्यालय, बलुआ
मनोज कुमार : मध्य विद्यालय, दुधैला
राकेश कुमार : मध्य विद्यालय, उदयपुर
मनीष कुमार : मध्य विद्यालय, सतखुट्टी बलहा
धर्मराज सहनी : मध्य विद्यालय, सौढ
विभु कुमार भारती : मध्य विद्यालय, मथुरापुर
मनीष कुमार : मध्य विद्यालय, सौढ
राजीव रंजन : मध्य विद्यालय, डुमरिया खुर्द
सुशील कुमार : मध्य विद्यालय, भरसो
परबत्ता प्रखंड में फर्जी तरीके से बहाल 27 प्रखंड शिक्षकों का नियोजन रद्द
वर्ष 2012 में शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर हुई थी फर्जी बहाली
नियोजन समिति की बैठक में
लिया गया फैसला
डीएम के निर्देश पर हुई जांच में फर्जीवाड़ा का खुला राज