खगड़िया : जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की मनमानी के खिलाफ माकपा के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सदर प्रखंड के तेताराबाद चांदपुरा में खगड़िया बखरी पथ को लोगों ने जाम कर जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता अकलू साह ने की. लोगों ने बताया कि डीलरों द्वारा निर्धारित सरकारी दर से ज्यादा कीमत व कम वजन लेकर खुलेआम बेइमानी कर रहे हैं. अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से दिन ब दिन डीलरों की मनमानी बढ़ती जा रही है.
Advertisement
डीलरों की बेइमानी के खिलाफ सड़क जाम
खगड़िया : जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की मनमानी के खिलाफ माकपा के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सदर प्रखंड के तेताराबाद चांदपुरा में खगड़िया बखरी पथ को लोगों ने जाम कर जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर […]
अधिकारी की मिलीभगत से हो रही लूट
गरीबों के निवाले पर डाका डालने वाले डीलरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों जिला प्रशासन को बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा. प्रदर्शनकारियों ने दो घंटे तक सड़क जाम रखा. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस मौके पर सीपीएम राज्य कमेटी सदस्य देवेन्द्र ने कहा कि जनवितरण प्रणाली में धड़ल्ले से मची लूट में पदाधिकारी तक को हिस्सा मिलता है. तेताराबाद की जनता अब और बेइमानी बरदाश्त नहीं करने वाली है. जिला सचिव संजय कुमार ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार जनवितरण प्रणाली व्यवस्था ध्वस्त करने में लगी हुई है. इसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जीरो टॉलरेंस वाली सरकार के कई नेता व मंत्री सृजन घोटाला में हाथ है. ऐसे में मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार इस्तीफा देकर नया जनादेश लेना चाहिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement