20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका डॉक्टर ने लगायी एसपी से गुहार, रुकी प्रेमी की शादी

टूटा रिश्ता. बीते 19 जून को सहरसा में प्रेमी डॉक्टर कर रहा था शादी प्रेमिका को अंधेरे में रख कर शादी रचाने वाले प्रेमी के विवाह पर सहरसा एसपी ने ब्रेक लगा दिया. यह सब तब हुआ, जब प्रेमिका को इस बात की जानकारी हुई और उन्होंने फौरन प्रेमी के गृह जिला पहुंच कर वहां […]

टूटा रिश्ता. बीते 19 जून को सहरसा में प्रेमी डॉक्टर कर रहा था शादी

प्रेमिका को अंधेरे में रख कर शादी रचाने वाले प्रेमी के विवाह पर सहरसा एसपी ने ब्रेक लगा दिया. यह सब तब हुआ, जब प्रेमिका को इस बात की जानकारी हुई और उन्होंने फौरन प्रेमी के गृह जिला पहुंच कर वहां की एसपी को इस बात की जानकारी दी.
खगड़िया : मेरठ की प्रेमिका को धोखे में रख कर खगड़िया के प्रेमी की शादी रचाने की कोशिश पर पानी फिर गया है. मेरठ से पहुंची डॉक्टर प्रेमिका के एसपी से गुहार लगाने के बाद सोमवार को प्रेमी की शादी पर ब्रेक लग गया. नतीजतन, सहरसा से डॉक्टर प्रेमी को बिना शादी के ही बैरंग वापस लौटना पड़ा.
इधर, प्रेमिका की शिकायत पर एक्शन में आयी पुलिस ने शादी तो रुकवा दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. फिलहाल पूरे प्रकरण की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. प्रेमिका को महिला अल्पावास गृह में रखा गया है.
महिला थानाध्यक्ष किरण कुमारी ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर सहरसा पुलिस के सहयोग से शादी रुकवा दी गयी है. प्रेमिका द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
बहाना बना कर अपने घर खगड़िया आया था प्रेमी डॉक्टर
28 मई को प्रेमी तरूण दो-चार दिन में वापस लौटने का बहाना बना कर अपने घर चौथम चला आया, जहां उसकी शादी की तिथि पहले से 19 जून को निर्धारित थी. इसकी भनक मेरठ में रहने वाली प्रेमिका को लग गयी. बिना समय गंवाये प्रेमिका खगड़िया पहुंच कर महिला थाना में अपनी व्यथा सुनाते हुए प्रेमी की शादी रुकवाने की गुहार लगायी. महिला थानाध्यक्ष ने एसपी से संपर्क कर सोमवार को सहरसा में होने वाली प्रेमी तरुण की शादी रुकवाने का आग्रह किया. इसके बाद एसपी मीनू कुमारी ने पहल करते हुए सहरसा एसपी से संपर्क साधा. सहरसा पुलिस ने बिना समय गंवाये गंगजला मोहल्ले में शादी के लिये पहुंचे प्रेमी तरुण की शादी रुकवा दी. समाचार लिखे जाने तक दोनों में समझौता होता रहा.
डेंटल की पढाई के दौरान दोनों के बीच हुआ प्यार
बताया जाता है कि खगड़िया चौथम के थाना क्षेत्र के सोनवर्षा के खरैता ग्राम निवासी गणेश कुमार यादव के पुत्र तरूण कुमार यादव ने मेरठ के सुभाती डेंटल महाविद्यालय में वर्ष 2012 में दाखिला लिया. इसी वर्ष मेरठ की रहने वाली एक छात्रा (प्रेमिका) ने भी इसी कॉलेज में नामांकन करवाया. पढाई के दौरान दोनों की आंखे चार हुई और प्यार परवान चढने लगा. पांच वर्ष के कोर्स में चार वर्ष एक तरह से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. बकौल प्रेमिका,
इस क्रम में शादी का दबाव देने पर तरह तरह का बहाना बनाया जाता है. इस बीच प्रेमिका गर्भवती हो गयी. लेकिन प्रेमी तरूण ने उसका गर्भपात करवा दिया.
डेंटल कॉलेज में पढाई के दौरान खगड़िया के युवक और मेरठ की युवती के बीच शुरु हुआ प्रेम प्रसंग
पढाई के दौरान लिव इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका के गर्भवती होने के बाद प्रेमी ने करवाया गर्भपात
महिला थाना पुलिस ने डॉक्टर प्रेमिका को भेजा खगड़िया अल्पवास गृह, अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें