आरपीएफ आईजी की सख्ती के बाद स्टेशन पर लगातार छापेमारी से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप
Advertisement
आधी रात हो रही स्टेशन पर छापेमारी
आरपीएफ आईजी की सख्ती के बाद स्टेशन पर लगातार छापेमारी से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप बरौनी से पहुंची एसआईबी की टीम ने खगड़िया रेलवे स्टेशन पर आधी रात बाद की छापेमारी मामला स्थानीय रेल अधिकारियों की मिलीभगत से रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में चल रहे अवैध कारोबार का खगड़िया : अब रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों […]
बरौनी से पहुंची एसआईबी की टीम ने खगड़िया रेलवे स्टेशन पर आधी रात बाद की छापेमारी
मामला स्थानीय रेल अधिकारियों की मिलीभगत से रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में चल रहे अवैध कारोबार का
खगड़िया : अब रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में अवैध वेंडरों की खैर नहीं होगी. रेलवे सुरक्षा बल के आईजी ने सोनपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त को रेलवे में चल रहे अवैध वेंडरिंग सहित नियम को ताक पर रख कर होने वाले काले कारोबार पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. इसके बाद लगातार हो रही छापेमारी से खगड़िया रेलवे स्टेशन पर सक्रिय अवैध वेंडरों में हड़कंप मचा है.
इसी क्रम में सोमवार की आधी रात के बाद बरौनी से पहुंची चार सदस्यीय स्पेशल टीम ने खगड़िया रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में औचक निरीक्षण किया. हालांकि इस दौरान जांच टीम को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी, लेकिन आधी रात में छापेमारी से अवैध वेंडरों में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि स्थानीय कुछ रेल अधिकारियों की मिलीभगत से होने वाले अवैध कारोबार से जुड़ी खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के आईजी ने गंभीरता दिखाई. इसके बाद आरपीएफ आइजी के निर्देश पर मंडल सुरक्षा आयुक्त टीएन मिश्रा ने स्पेशल अधिकारियों की टीम बना कर लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
मिली जानकारी मुताबिक आरपीएफ के आइजी ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण के गोरखधंधा पर भी लगाम लगाने को कहा है. संभवत: आने वाले दिनों में रेलवे की जमीन को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराने के लिये सघन अभियान चलाया जा सकता है.
लगातार छापेमारी से मचा हड़कंप
स्थानीय कुछ रेल अधिकारियों की मिलीभगत से वर्षों से स्टेशन व ट्रेनों में चल रहे अवैध कारोबार पर कार्रवाई की चाबुक चलने के बाद काले धंधे के सरगनाओं में हड़कंप मचा है. बताया जाता है कि उक्त अधिकारियों के साथ मैनेज कर होने वाले अवैध कारोबार के खेल की खबर जोनल मुख्यालय तक पहुंचने के बाद रेलवे ने हर हाल में इसपर अंकुश लगाने का फैसला लिया है. इधर, खगड़िया के सांसद ने भी हाजीपुर जोन के जीएम को पत्र भेज कर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में अवैध कारोबार पर सख्ती नहीं बरतने पर रेलमंत्री से शिकायत करने की चेतावनी दी है. सूत्रों के अनुसार विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर अवैध कारोबार करने के लिये स्वयं भू ठेकेदार तैनात हैं.
जिसके संरक्षण में अवैध कारोबार को अंजाम दिया जाता है. खगड़िया रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर, अतिक्रमण सहित काले कारोबार का धंधा अरुण मंडल, फकीर, राजेश यादव नामक अवैध ठेकेदार के संरक्षण में चलता है. इसी तरह मानसी रेलवे स्टेशन पर मोती कुमार व श्रोती कुमार, बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर विनोद कुमार, जितेन्द्र, थाना बिहपुर स्टेशन पर फुलो मंडल, नवगछिया रेलवे स्टेशन पर संतोष यादव नामक अवैध ठेकेदार के संरक्षण में रेल में अवैध कारोबार को अंजाम दिया जाता है. इसके अलावा कई लाइसेंसी ठेकेदार भी अवैध वेंडरिंग के कारोबार में संलिप्त हैं. इसके एवज में लाखों की वसूली हर माह होने की खबर है.
रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में अवैध धंधेबाज, अतिक्रमण सहित सभी अवैध कारोबार के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिये अधिकारियों से लैस स्पेशल टीम गठित की गयी है. जल्द ही रेलवे में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ा जायेगा. रेलवे में अवैध काम करने वाले को हर हाल में सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.
रविंद्र वर्मा, आरपीएफ, आईजी.
खबर छपने के बाद आरपीएफ आईजी ने रवीन्द्र सिन्हा ने सोनुपर के मंडल सुरक्षा आयुक्त को रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में छापेमारी का निर्देश दिया है. सोमवार की आधी रात से छापेमारी कार्य भी शुरू हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement