खगड़िया : दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने वाले पति को अनुमंडल न्यायिक दण्डाधिकारी संतोष कुमार दूबे ने शनिवार को तीन वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. अभियुक्त भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के रोनिया गांव निवासी अरविंद कुमार यादव है. जानकारी के मुताबिक गोगरी थाना के उसरी ग्राम निवासी प्रकाश यादव की पुत्री नीतू की शादी अरविन्द कुमार यादव के साथ मदारपुर गायत्री मंदिर में 11 अप्रैल 2004 को हुई थी. पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी शादी के बाद अपने मायके चली आयी. वहां उन्होंने अपने मायके वालों से शिकायत की कि ससुराल वाले रंगीन टीवी एवं मोटर साइकिल न मिलने से नाराज हैं.
इसको लेकर ससुराल पक्ष के सभी सदस्य लगातार प्रताड़ित और मारपीट करते हैं. नीतू ने अपने पिता को मांगी गयी सभी सामान पहुंचा देने की बात कही, नहीं तो वे लोग उनकी हत्या कर देंगे. शादी में उन्होंने 51 हजार रुपये नकद, सोना चांदी के जेबरात, बरतन,कपड़ा, फर्नीचर दिया था. पुन: आर्थिक स्थिति अच्छी होने पर मोटर साइकिल एवं टीवी भी दे दूंगा, लेकिन ससुराल में लड़की के माता पिता बहन भाई सभी मिलकर लड़की के पिता के साथ मारपीट करने लगे.