सड़क सुरक्षा माह के समापन पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन खगड़िया. सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन समारोह सोमवार को आयोजित किया गया. समापन समारोह कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. राज्य स्तर पर परिवहन विभाग के मंत्री, मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, पुलिस महा निदेशक, परिवहन विभाग के सचिव उपस्थित थे. इधर, समाहरणालय के सभागार में जिले के प्रशासनिक व परिवहन विभाग के पदाधिकारी, ग्राम पंचायत के मुखिया, नगर निकाय के जनप्रतिनिधी आदि मौजूद थे. समापन समारोह के अवसर पर निर्णय लिया गया कि अगले छह माह में शत प्रतिशत बाइक सवार को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा. मालूम कि बीते 1 से 31 जनवरी तक राज्य भर में सड़क सुरक्षा माह मनाया गया था. इस दौरान सड़क जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को परिवहन नियमों की जानकारी दी गयी थी. परिवहन विभाग द्वारा रक्तदान शिविर, आंख जांच शिविर, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विवेक सुगंध , मोटर यान निरीक्षक अनिल कुमार, वार्ड पार्षद मो. नसिम, मुखिया अनिल सिंह, इएसआई अरुण दास, लता कुमारी, वार्ड पार्षद गोविंद कुमार, उपसभापति प्रतिनिधि मो. साहबउद्दीन, राजेश रंजन भारती, शत्रुधन कुमार, संतोष कुमार, सुनील कुमार मरंडी, अंकित कुमार, फूलचंद्र कुमार, अनुराग कुमार, ऋतिक रौशन, अंकेश कुमार, शुभम कुमार, राहुल कुमार, पिन्टू कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा लाइव वेव कास्ट में भाग लिया. उल्लेखनीय है कि हिट एंड रन मामले में अब तक 78 लोगों को मुआवजा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है