33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत प्रतिशत बाइक सवार को हेलमेट पहनने के लिए किया जाएगा जागरूक

उल्लेखनीय है कि हिट एंड रन मामले में अब तक 78 लोगों को मुआवजा दिया गया है

सड़क सुरक्षा माह के समापन पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन खगड़िया. सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन समारोह सोमवार को आयोजित किया गया. समापन समारोह कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. राज्य स्तर पर परिवहन विभाग के मंत्री, मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, पुलिस महा निदेशक, परिवहन विभाग के सचिव उपस्थित थे. इधर, समाहरणालय के सभागार में जिले के प्रशासनिक व परिवहन विभाग के पदाधिकारी, ग्राम पंचायत के मुखिया, नगर निकाय के जनप्रतिनिधी आदि मौजूद थे. समापन समारोह के अवसर पर निर्णय लिया गया कि अगले छह माह में शत प्रतिशत बाइक सवार को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा. मालूम कि बीते 1 से 31 जनवरी तक राज्य भर में सड़क सुरक्षा माह मनाया गया था. इस दौरान सड़क जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को परिवहन नियमों की जानकारी दी गयी थी. परिवहन विभाग द्वारा रक्तदान शिविर, आंख जांच शिविर, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विवेक सुगंध , मोटर यान निरीक्षक अनिल कुमार, वार्ड पार्षद मो. नसिम, मुखिया अनिल सिंह, इएसआई अरुण दास, लता कुमारी, वार्ड पार्षद गोविंद कुमार, उपसभापति प्रतिनिधि मो. साहबउद्दीन, राजेश रंजन भारती, शत्रुधन कुमार, संतोष कुमार, सुनील कुमार मरंडी, अंकित कुमार, फूलचंद्र कुमार, अनुराग कुमार, ऋतिक रौशन, अंकेश कुमार, शुभम कुमार, राहुल कुमार, पिन्टू कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा लाइव वेव कास्ट में भाग लिया. उल्लेखनीय है कि हिट एंड रन मामले में अब तक 78 लोगों को मुआवजा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें