19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन की टक्कर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया एनएच-31 किया जाम

वाहन की टक्कर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया एनएच-31 किया जाम

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई में सड़क हादसे में युवक की मौत पर रविवार की रात लोगों ने जमकर बवाल काटा. मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य मार्ग एनएच-31 को जाम कर टायर जलाकर आगजनी की. पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम हटा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई चौक पर सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों की मदद से उसे सीएचसी कोढ़ा लाया, डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 34 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई है, जो पवई चौक पर मिठाई की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. उनकी असमय मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया. पंकज की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने परिवार के लिए एकमात्र कमाने वाला था, जिससे घर की आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गई है. गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, टायर जलाकर किया प्रदर्शन घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव पवई चौक पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से मांग की कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए तथा पवई चौक पर स्पीड ब्रेकर (ठोकर) बनाया जाए, जिससे भविष्य में ऐसे हादसे न हों. जाम की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना प्रभारी सुजीत कुमार, स्थानीय मुखिया काजीम और सरपंच अवधेश भगत मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. अधिकारियों ने आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया और यातायात बहाल हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel