डंडखोरा प्रखंड के कनकनिया धार में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मामला डंडखोरा प्रखंड अंतर्गत बालूगंज भमरेली वार्ड संख्या दो के निवासी 41 वर्षीय ब्रह्मदेव शर्मा पिता स्व प्रकाश शर्मा से जुड़ा है. मृतक मछली मार कर अपना जीविका चलता था. हर दिन की तरह शनिवार को भी करीब दिन के 11 बजे घर से निकला देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. सभी लोग ब्रह्मदेव शर्मा की खोज करने लगे. तभी देर रात्रि पता चला कि कनकनिया धार के पास चप्पल झोला लाठी देखा तो ग्रामीणों ने वहां खोजबीन करने लगे. खोजबीन के क्रम में वह कनकनिया धार में मृत मिला. परिजनों एवं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुअनि रंजीत कुमार एवं शशि कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक घर में कमाने वाला एकलौता था. उन्हीं की कमाई से घर चलता था. मृतक अपने पीछे दो पुत्र एवं पत्नी छोड़ गया है. पैक्स अध्यक्ष कन्हैया विश्वास, समाजसेवी निर्मल विश्वास, बबलू शर्मा, बेचन शर्मा, प्रदीप शर्मा, शेख सरफराज आदि पीड़ित परिजनों से मिलकर सात्वना दिया. साथ ही जिला पदाधिकारी से मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है