30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सालमारी में यूथ कांग्रेस ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ मंत्री का पुतला दहन किया

सालमारी में यूथ कांग्रेस ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ मंत्री का पुतला दहन किया

बलिया बेलौन सालमारी स्थित कॉलेज मोड़ पर सोमवार की शाम विरोध प्रदर्शन करते हुए आजमनगर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शहंशाह आलम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन किया. यह विरोध प्रदर्शन मुजफ्फरपुर की एक नाबालिग दलित बच्ची की मौत के खिलाफ आयोजित किया गया. जो कथित तौर पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण जान गंवा बैठी है. सोमवार को आंबेडकर प्रतिमा के सामने एकत्रित होकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पुतला जलाया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि राज्य में स्वास्थ व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. गरीब व दलित तबके के लोगों को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं तक नहीं मिल रही है. आजमनगर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शहंशाह आलम ने कहा, मुजफ्फरपुर की बेटी की मौत न केवल एक परिवार का नुकसान है. बल्कि यह बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का शर्मनाक उदाहरण है. सरकार सिर्फ कागजों पर योजनाएं बना रही है. जबकि ज़मीनी हकीकत बिल्कुल अलग है. इस अवसर पर इंजीनियर नवाज शरीफ, सरपंच एहरार आलम, रैफुल, मेहरुद्दीन, मिनहाज, साकिब, फैजान, आसिफ, अमर मंडल, प्रफुल दास, अजय राजवंशी, पप्पू सिंह, गोलू सिंह, राजीव सिंह, बबलू मंडल, पवन कुमार मंडल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel