कटिहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस वर्ष भी यदुवंशी सेना कटिहार की ओर से 16 अगस्त को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाला जायेगा. शोभा यात्रा की सफलता को लेकर रविवार को यदुवंशी सेना की एक बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता यदुवंशी सेना के अध्यक्ष धनंजय यादव ने किया. बैठक में शामिल सभी ने शोभायात्रा की सफलता को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. सभी ने निर्णय लिया कि इस वर्ष भी यह शोभा यात्रा शहर के हवाई अड्डा मैदान से निकलकर पूरे शहर भरकर भ्रमण करते हुए हृदयगंज पहुंचेगी. जहां भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना के बाद महा भंडारा का आयोजन किया जायेगा. मौके पर अध्यक्ष धनंजय यादव कोओडेशनल कमेटी के राजन यादव ने बताया कि 16 अगस्त को शहर के हवाई अड्डा मैदान से भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. जहां रथ पर भगवान श्री कृष्ण विराजमान होंगे. गाजे बाजे के साथ यह शोभायात्रा शहर के हवाई अड्डा मैदान से निकलकर शिव मंदिर चौक, दौलत राम चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड होते हुए शहीद चौक, जीआरपी चौक, पीएनटी चौक, सहायक थाना मिरचाईबाड़ी होते हुए हृदयगंज पहुंचेगी. जहां भगवान श्री कृष्ण का पूजा अर्चना के बाद महा भंडारा का आयोजन किया जायेगा. बैठक में मनिहारी के मुख्य पार्षद लाखो यादव, सचिव मणिकांत कुमार यादव, कोषाध्यक्ष रोशन कुमार यादव, रवि कुमार यादव, उपाध्यक्ष शिवम कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, पंकज यादव, मिथुन कुमार यादव, कोओडेशनल कमेटी के नंदलाल यादव, शैलेंद्र यादव, राजन यादव, सुशील कुमार सुमन, सनोज यादव आदि यदुवंशी सेना के सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

