बलिया बेलौन प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह प्रदेश प्रतिनिधि आफताब आलम, जिला कार्डिनेटर कंचन दास ने समर्थकों के साथ क्षेत्र में लोगों से मिलकर समस्याओं से रूबरू होते हुए राहुल गांधी के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की बात कहीं. उन्होंने कहा की प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का जनाधार मजबूत करने के उद्देश्य से इस तरह का जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है. आफताब आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक देश की जनता के हित में कार्य करती आ रही है. वर्तमान समय में देश नफरत की राजनीति से गुजर रहा है. जिससे विकास की रफ्तार रुक गई है. महंगाई लगातार बढ़ रही है. राहुल गांधी नफरत के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर देश को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं. इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाया और ग्रामीणों से संवाद स्थापित किये. हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रति उत्साह देखा गया. जनसंपर्क अभियान में पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव राय, विष्णु देव राय, वार्ड सदस्य हामिद, मुखिया मोतीलाल तांती, मिथिलेश मंडल, सरवन राय, सरवन दास, नूरेज नूर, रिहान आलम, रितेश कुमार दास, संजय मंडल, इंद्रजीत कुमार मंडल, पीताम्बर कुमार मिश्रा, राहुल कुमार मंडल, विश्वजीत मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

