बलिया बेलौन पूर्णिया जिला के बायसी विधानसभा क्षेत्र के बेलगच्छी में राजद की ओर से आयोजित दावत ए इफ्तार में प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राजद जिला महासचिव विष्णु अग्रवाल के नेतृत्व में शरीक हुए. प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. सीमांचल क्षेत्र में पहली बार दावत ए इफ्तार के माध्यम से आपसी प्रेम, भाईचारा, सौहार्द बढाने के लिए धन्यवाद दिया. देश में नफरत की राजनीति हो रही है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने इस क्षेत्र के दावत ए इफ्तार में शरीक होकर संप्रदायिक ताकत को करारा जवाब दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है