19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृत भारत स्टेशन योजना से काढागोला में नये स्टेशन भवन कार्य तेज

प्रखंड का काढागोला रेलवे स्टेशन नये भवन का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना से करोड़ों की लागत से काढागोला रेलवे स्टेशन के नये भवन निर्माण कार्य को देखने स्थानीय लोगों ने भ्रमण किया

यात्री सुविधा से सुसज्जित होगा स्टेशन भवन

बरारी

. प्रखंड का काढागोला रेलवे स्टेशन नये भवन का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना से करोड़ों की लागत से काढागोला रेलवे स्टेशन के नये भवन निर्माण कार्य को देखने स्थानीय लोगों ने भ्रमण किया. स्टेशन भवन का कार्य काफी गुणवत्ता के साथ इंजीनियर द्वारा बारीकी से देखते हुए कराया जा रहा है. स्टेशन भवन लम्बी चौड़ी भूभाग में ग्राउण्ड फ्लोर तैयार कर फर्स्ट फ्लोर की ढलाई की तैयारी की जा रही है. जिसमें रेलवे का रेस्टोरेंट भी होगा. सेकेंड फ्लोर में यात्री के लिए विश्रामालय का निर्माण कराया जायेगा. ग्राउण्ड फ्लोर में डीलक्स शौचालय, आरपीएफ कार्यालय, टिकट व आरक्षण बुकिंग काउंटर, ट्रेन पूछताछ केन्द्र, बीच हॉल में यात्री के लिए खुला जगह, विशाल पोर्टिको का निर्माण कराया जा रहा. जहां से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे. स्टेशन भवन को सुरुज्जित बनाने का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. रेस्टोरेंट एवं वेटिंक रुम तक जाने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel