कोढ़ा रक्षाबंधन के दिन कोढ़ा थाना क्षेत्र में अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. पहली घटना कोढ़ा मोड़ के पास हुई, जहां सड़क पार कर रही 60 वर्षीय किरण देवी की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान सुखासन, थाना बरारी निवासी स्व राज किशोर यादव की पत्नी के रूप में हुई है. रक्षाबंधन के अवसर पर अपने रिश्तेदार के घर राखी बांधने आई थीं. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना में एक बाइक चालक ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों घायल हो गये. घायलों की पहचान कोढ़ा निवासी माणिकलाल पासवान 62 वर्ष और बाइक चालक दिलीप जोशी 45 वर्ष, महेशपुर निवासी के रूप में हुई है. दोनों को कोढ़ा पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति में रेफर कर दिया गया. तीसरी दुर्घटना बसगढ़ा मोड़ के पास हुई. जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. बाइक पर सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए. हालांकि बाइक चालक अमन यादव का पैर टूट गया. अमन यादव चंदवा पंचायत का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस तीनों घटनाओं की जांच में जुट गई है. हादसों के चलते रक्षाबंधन का दिन कोढ़ा क्षेत्र के लिए दुखद रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

