– मामले की शिकायत सीएस से कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कटिहार सदर अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित सिटी स्कैन का फर्जी रिपोर्ट बनाकर पुलिस केश बनाकर 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के लाल कोठी की है. जहां 82 वर्षीय ओड्री फिलिप्स वेंजामिन नामक बुजुर्ग महिला को उनके ही पुत्र व पुत्र वधू ने अस्पताल के सीटी स्कैन का फर्जी रिपोर्ट पेश कर नगर थाना पुलिस के द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप बुजुर्ग महिला ने लगाया. महिला और उनकी पुत्री सहयोगियों को जब इस फर्जी रिपोर्ट के बारे में पता चला तो शुक्रवार को सभी सिविल सर्जन के पास पहुंचकर इसकी जांच करने की मांग की. हालांकि सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. पीड़ित बुजुर्ग महिला ओड्री फिलिप्स वेंजामिन ने बताया कि घर और जमीन विवाद को लेकर उनका और उनके पुत्र वेरी वेलेस्की और पुत्र वधू के साथ विवाद हुआ था. जिसको लेकर नगर थाना में पिछले 16 जून को दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया है. जो कम संख्या 472, 473 है. इस घटना में मारपीट की घटना को लेकर सीटी स्कैन का फर्जी रिपोर्ट थाना में पेश कर कई धाराओं के साथ मेरे ऊपर कैसे बनाया गया है. उनके बाद आईओ के द्वारा हमेशा हमें प्रताड़ित कर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है. बुजुर्ग महिला के सहयोगी के रूप में सिविल सर्जन से मिलने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता विक्टर झा ने बताया की फर्जी रिपोर्ट के आधार पर बुजुर्ग महिला को पुलिस के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस, अस्पताल के डॉक्टर और सिटी स्कैन सभी सवालों के घेरे में है. उन्होंने बताया कि न्यायालय से जब मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी और सिटी स्कैन की कॉपी मिलाई गई है तो दोनों ही अलग-अलग है. जो पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है. उसके आधार पर जानलेवा कैश बना है. जबकि सदर अस्पताल के सीटी स्कैन से ओरिजिनल रिपोर्ट निकली गई है तो उसमें सभी रिपोर्ट सामान्य है. विक्टर झा ने आरोप लगाया कि यह पुलिस और डॉक्टर की मिलीभगत से भी यह रिपोर्ट तैयार कर केश को गलत दिशा दिया गया है. क्योंकि जिसके साथ विवाद हुआ है. उनकी गोतनी सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत है. जो झूठा रिपोर्ट बनाने में उसकी भूमिका भी मानी जा रही है. जिसके आधार पर बुजुर्ग महिला और उनकी पुत्री पर गलत केश बनाते हुए मामला दर्ज किया गया है. बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

