डंडखोरा पीपलजुड़ी भिलाई संथाली टोला में 20 वर्षीया ईशा सोरेन की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी. घटना को दोपहर करीब दो बजे हुई. जब ईशा अपनी सास के साथ ऑटो से सोनैली बाजार जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ईशा ऑटो से उतरकर अपने पति के पास मोबाइल सिम निकलवाने जा रही थी. तभी भमरैली की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. सिर में गंभीर चोटें आयी. ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत कटिहार मेडिकल कॉलेज ले गये. जांच के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया. सिलीगुड़ी ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी. डंडखोरा पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने डंडखोरा थाना में लिखित आवेदन देकर दोषी बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई और न्याय की मांग की है. जिला परिषद सदस्य मुकेश पोद्दार, उप प्रमुख सलेंदर मंडल, राजेश पोद्दार, समाजसेवी कॉर्नेलियस हांसदा, निर्मल विश्वास, सैमुएल टुडू, नंद लाल सोरेन, जुएल सोरेन आदि उपस्थित थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बाइक सवार की पहचान और गिरफ्तारी के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

