कटिहार कदवा थाना क्षेत्र के सनौली निवासी एक महिला ने घरेलू विवाद में गुरुवार को जहर खा लिया जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम देवी पति धीरू शर्मा ने घरेलू विवाद में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने बताया कि विषाक्त पदार्थ के सेवन से महिला की स्थिति बिगड़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

