20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरी विवाद में महिला को पीटा, मामला दर्ज

बकरी विवाद में महिला को पीटा, मामला दर्ज

कोढ़ा थाना क्षेत्र के संदलपुर पंचायत के मकईपुर बरई टोला में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. खेत की सुरक्षा को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि महिला को बुरी तरह पीट दिया. उसकी बेटी के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. निवासी गीता देवी अपने खेत में आलू की खेती करती हैं. उनके अगल-बगल के घरों की बकरियां अक्सर खेत में घुसकर आलू के फसल को नुकसान पहुंचाती थी. छोटू, सागीर आलम की बकरियां खेत में घुस गयी. गीता देवी ने दो बकरियाँ पकड़ ली. कोलासी अड़गड़ा की ओर जा रही थी. रास्ते में छोटू आलम, सागीर आलम, असलम, कमरुल आलम, साहनूर खातून, नासेदा खातून, जाबीर ने उन्हें रोक लिया. आरोप है कि बकरी छुड़ाने के बहाने इन सभी ने गीता देवी को घेरकर मारपीट की. छोटू आलम ने लाठी से वार किया. जिससे उनके चेहरे से खून बहने लगा. शोर सुनकर गीता देवी का बेटा चंदन कुमार और बेटी सीता कुमारी बचाने पहुंचे. तभी असलम और सागीर आलम ने सीता कुमारी के साथ अभद्र गाली-गलौज करते हुए दुव्यवहार किया. पीड़िता कोलासी शिविर में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने आवेदन प्राप्त कर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel