कटिहार जिला के मनसाही पुलिस ने हत्याकांड मामले में आरोपित एक महिला सहित दो आरोपित को कांड संख्या 84/25 को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बुधवार को भेज दिया. गिरफ्तार आरोपितों में मोहनपुर पंचायत के अड़मारा निवासी चितौड़िया पंचायत के एक आदिवासी टोला में कुछ दिनो से छुप कर रह रहा था. गिरफ्तार आरोपित में परशुराम हांसदा, रानी हांसदा शामिल है. गिरफ्तार आरोपितों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनसाही में मेडिकल कराया गया. जिसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

