कटिहार नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 76 लीटर शराब बरामद किया है. नगर थाना पुलिस ने टियर पारा में छापेमारी कर 30 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थानाध्यक्ष सुमन सिंह के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार पुलिस दलबल के साथ टियर पारा में छापेमारी की. तस्कर दिलीप साह पिता पारन साह टियर पारा निवासी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि सहायक पुलिस अवर निरीक्षक राजेश चौधरी के नेतृत्व में रविवार की रात भगवान चौक पर छापेमारी कर कारण सदा पिता कारु सदा पसराहा, जिला खगड़िया निवासी को 46 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध कांड दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है