कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के दिघरी पंचायत सहित आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों में मानसून की पहली बारिश के साथ ही किसानों ने खेतों में धान की रोपाई शुरू कर दी है. मक्का की फसल काटने के बाद खाली पड़े खेतों में अब किसान धान रोपाई में व्यस्त नजर आ रहे हैं. खेतों में हल चलने लगे हैं और बिचड़े रोपने का कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहा है. किसान रामप्रीत मंडल ने बताया कि, मानसून समय पर पहुंचा है. जिससे इस बार खेतों में सही समय पर रोपाई संभव हो रही है. अगर मौसम इसी तरह साथ देता रहा तो इस बार अच्छी उपज की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

