– 10 लाख से अधिक की चोरी होने का अनुमान, अस्पताल की सुरक्षा पर उठा सवाल कटिहार सदर अस्पताल में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है. जहां पहले साइकिल, बाइक चोरी कर ले जा रहे थे. अब सदर अस्पताल में लगे हुए महंगे- महंगे तारों को भी काटकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल सदर अस्पताल में चोरों ने मदर चाइल्ड हॉस्पिटल के ऊपरी छत पर लगे हुए बड़े-बड़े आधुनिक मशीनों व एसी के कॉपर के तार काटकर चलते बने. चोरों ने न केवल सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाया है, बल्कि अस्पताल के संसाधनों की सुविधा पर सीधे वार किया है. चोरी की घटना गुरुवार को पता चली. मदर चाइल्ड हॉस्पिटल के सुपरवाइजर संतोष कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. जब वह अस्पताल के ऊपरी मंजिल में पहुंचे तो वहां देखा कि चोरों ने सभी कॉपर की महंगे महंगे तारे काट दी है. सभी तारों की चोरी कर ली है. यह कॉपर तार एयर कंडीशन मशीन को संचालित करने वाले बड़े-बड़े उपकरण में लगे हुए थे, न केवल कॉपर तार काटे गई बल्कि कॉपर पाइप को भी चोर ने काटकर उन पर हाथ साफ कर दिया. सुपरवाइजर संतोष कुमार की माने तो चोरों ने लगभग 10 लाख रुपए की क्षति पहुंचाई है. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस, की जांच चोरी की घटना को देखने के बाद इसकी सूचना तुरंत नगर थाना पुलिस को दी गयी. नगर थाना पुलिस तुरंत सदर अस्पताल घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. छत पर चोर का चादर और झोला बरामद किया गया. प्रथम दृष्टि में यह साफ लग रहा था कि यह चोरी किसी एक दिन की चोरी नहीं बल्कि पिछले पांच से सात दिन से चोर अस्पताल के छत पर पहुंच रहा था और वहां पर चोरी की घटना को अंजाम देकर सामान को झोले में लेकर बड़ी आसानी से अस्पताल से निकल जाता था. फिलहाल पुलिस मामले को दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. बिल्डिंग में लगे 52 एयर कंडीशन हुई पूरी तरह से ठप मदर चाइल्ड हॉस्पिटल केंद्र सरकार योजना के तहत लगभग 17 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इस बिल्डिंग में कुल 52 एयर कंडीशन मशीन लगाए गए हैं. इनके संचालन को लेकर बिल्डिंग के छत पर बड़े-बड़े आधुनिक मशीन लगे हुए हैं. जिससे चोर ने कॉपर तार काटकर चोरी कर ली है. चोर इस हरकत से सदर अस्पताल के मदर चाइल्ड हॉस्पिटल की खास करके एयर कंडीशन मशीन पूरी तरह से बंद हो गई है. यह एयर कंडीशन मशीन गर्म मौसम में वातावरण को ठंडा और ठंड मौसम में गर्म का अनुभव कराती है. लेकिन इसके सभी तार काटे जाने के बाद यह पूरी तरह से ठप पड़ गयी है. सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल सदर अस्पताल में इस तरह की चोरी से सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सदर अस्पताल की सुरक्षा को लेकर दर्जनों सुरक्षा गार्ड की तैनाती है. इसके बावजूद भी चोर के हौसले इतने बुलंद है कि वह बड़े आराम से सदर अस्पताल के मदर चाइल्ड हॉस्पिटल के छत पर पहुंचकर कई दिनों से चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. इस घटना से सदर अस्पताल की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल भी खड़े हो गए हैं. कहते है सुपरवाइजर मदर चाइल्ड हॉस्पिटल के सुपरवाइजर संतोष कुमार ने बताया कि चोरों ने कॉपर तार को इस तरह से काटा है कि पूरी एयर कंडीशन व्यवस्था ठप हो गई है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि 10 लाख रुपए की क्षति का अनुमान है. अस्पताल उपाधीक्षक ने कुछ भी बोलने से किया इंकार इस संदर्भ में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशा शरण से बात करने पर उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और कहा मैं इस पर कुछ भी नहीं बोलूंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

